Sports

तीसरी टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से हुई बाहर, अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर किया बड़ा उलटफेर

लाहौर

अफगानिस्तान ने एक बार फिर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है। अफगानिस्तान ने इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है। अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपनी पहली जीत हासिल करने के साथ ही खुद को सेमीफाइनल की रेस में बरकरार रखा है जबकि इंग्लैंड की टीम अंतिम-4 की दौड़ से बाहर हो गई है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान के 177 रनों की मदद से 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 325 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में 49.5 ओवरों में 317 रनों पर ऑलआउट हो गई और अफगानिस्तान ने 8 रनों से मैच अपने नाम कर लिया। इब्राहिम जादरान को रिकॉर्ड तोड़ 177 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।

इंग्लैंड के लिए जो रूट ने सबसे ज्यादा 120 रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर से गेंदबाजी में अजमतुल्लाह उमरजई ने 5 विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद नबी ने 2 बल्लेबाजों का शिकार किया। अफगानिस्तान की टीम ने वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड को लगातार दूसरी बार शिकस्त दी है। इससे पहले अफगान टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में दिल्ली में खेले गए मैच में इंग्लैंड को 69 रनों से धूल चटाई थी।
इंग्लैंड बाहर

इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला गया ये रोमांचक मैच करो या मरो का मुकाबला था। ऐसे में अफगानिस्तान ने जीत हासिल करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी की सेमीफाइनल रेस में खुद को बनाए रखा है जबकि इंग्लैंड हार के साथ ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने वाली तीसरी टीम है। इससे पहले मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुके हैं।

ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड पहले ही सेमीफाइनल का टिकट कटा चुके हैं। अब ग्रुप-बी से 2 सेमीफाइनलिस्ट टीमों का तय होना बाकी है। सेमीफाइनल के 2 स्पॉट के लिए ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच टक्कर है। ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका 3 पाइंट के साथ पहले पायदान पर है जबकि वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया इतने ही पाइंट के दम पर दूसरे स्थान पर हैं। दोनों टीमों के बीच सिर्फ नेट रन रेट का अंतर है। तीसरे पायदान पर अफगानिस्तान है जिसके 2 मैचों में पहली जीत के बाद 2 अंक हो गए हैं। वहीं, इंग्लैंड का टूर्नामेंट से बोरिया बिस्तर बंध गया है।

जादरान ने बनाया ICC चैम्प‍ियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा स्कोर
अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने 146 गेंदों पर 177 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया, यह ICC चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है. उनकी शानदार पारी ने इंग्लैंड के बेन डकेट के 165 रनों को पीछे छोड़ दिया और टूर्नामेंट में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया. डकेट ने ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ लाहौर में यह पारी खेली थी. वैसे जादरान के ये 177 रन अफगान‍िस्तान के किसी भी बल्लेबाज द्वारा वनडे में बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्त‍िगत स्कोर भी है.

एक छोर पर डटे रहे जादरान
इब्राहिम जादरान ने इसके बाद अजमतुल्लाह उमरजई के साथ 72 रन की पार्टनरशिप की। 40वें ओवर की आखिरी गेंद पर उमरजई कैच आउट हुए। उन्‍होंने 31 गेंदों पर 41 की पारी खेली। इब्राहिम जादरान ने एक बाद फिर मोहम्‍मद नबी के साथ पार्टनरशिप की और 111 रन जोड़े।

आखिरी ओवर की पहली गेंद पर जादरान कैच आउट हुए। उन्‍होंने 146 गेंदों पर 177 रन की पारी खेली। इसी ओवर में लियाम लिविंगस्टोन ने मोहम्‍मद नबी को पवेलियन भेजा। नबी ने 24 गेंदों पर 40 रन ठोके। गुलबदीन नायब और राशिद खान 1-1 रन बनाकर नाबाद रहे। जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट चटकाए।

जो रूट ने पारी को संभाला
इंग्‍लैंड टीम को भी कुछ खास शुरुआत नहीं मिली। चौथे ओवर में अजमतुल्लाह उमरजई ने फिल सॉल्‍ट को बोल्‍ड किया। उन्‍होंने 2 चौकों की मदद से 12 रन बनाए। 30 के स्‍कोर पर जेमी स्मिथ भी वापस लौट गए। जेमी ने 9 रन की पारी खेली। 2 विकेट जल्‍दी गिरने के बाद बेन डकेट और जो रूट क्रीज पर डटे। दोनों ने मिलकर 68 रन जोड़े। 17वें ओवर में राशिद खान ने डकेट को LBW आउट किया। इन फॉर्म डकेट ने 45 गेंदों का सामना किया और 38 रन बनाए।

रूट ने खेली 120 रन की पारी
22वें ओवर में मोहम्‍मद नबी ने हैरी ब्रूक को कॉट एंड बोल्‍ड आउट किया। ब्रूक ने 3 चौकों की मदद से 21 गेंदों पर 25 रन जड़ दिए। 216 के स्‍कोर पर इंग्‍लैंड को 5वां झटका लगा। कप्‍तान जोस बटलर ने 2 छक्‍के की बदौलत 42 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली।

लियाम लिविंगस्टोन ने 10 रन बनाए। 46वें ओवर में इंग्‍लैंड को बड़ा झटका लगा। शतक लगा चुके जो रूट अजमतुल्लाह का शिकार बने। रूट ने 111 गेंदों पर 120 रन ठोक दिए। इसके बाद जेमी ओवरटन ने 32, जोफ्रा आर्चर ने 14 रन और आदिल राशिद ने 5 रन बनाए।

उमरजई ने किए 5 शिकार
अफगानिस्‍तान की ओर से अजमतुल्लाह उमरजई ने पंजा खोला। उन्‍होंने 9.5 ओवर में 58 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उनके अलावा मोहम्‍मद नबी को 2 सफलता मिलीं। फजलहक फारूकी, राशिद खान और गुलबीन के खाते में 1-1 विकेट आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *