State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

कैबिनेट बैठक में लिए गए अहम फैसले; तीन दर्जन से अधिक प्रस्ताव पास

कैबिनेट बैठक में लिए गए अहम फैसले; तीन दर्जन से अधिक प्रस्ताव पास

पर्यटन विभाग के 7 प्रस्ताव पास | अयोध्या में टाटा संस द्वारा 650 करोड़ की लागत से मंदिर संग्रहालय बनाया जाएगा,100 करोड़ का अन्य विकास कार्य किया जाएगा, जिसमे पर्यटन विभाग 1 रुपए के लीज पर जमीन उपलब्ध करायेगा !!

शाकंभरी देवी धाम की बड़ी जमीन पर पर्यटन विभाग विकास कराएगा !! पर्यटन विभाग के बंद चल रहे आश्रय गृह को पीपीपी मॉडल पर 30 साल की लीज पर दिया जाएगा !!

चार RFQ को अनुमोदित किया गया है.. जनपद लखनऊ , प्रयागराज, और कपिलवस्तु में पीपीपी मॉडल पर हैली पोर्ट बनाया जायेगा !!

प्राचीन धरोहर को पीपीपी मॉडल पर रीयूज ( बरसाना जल महल मथुरा, शुक्ला तालाब कानपुर ) करने का प्रस्ताव हुआ पास !!

मुख्यमंत्री टूरिज्म फैलोशिप का प्रस्ताव कैबिनेट में हुआ पास,मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना,जिसमें अभ्यर्थियों को टैबलेट उपलब्ध कराया जाएगा !!

TIL Desk लखनऊ:👉लोकसभा चुनाव 2024 के बाद लखनऊ के लोकभवन में योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट बैठक बुलाई जिसमे कई अहम प्रस्ताव पर मोहर लगी साथ ही आज काला दिवस को लेकर कांग्रेस पर जमकर आरोप भी लगे..|

अयोध्या में प्रभु राम के विराजमान होने को लगभग 6 महीने पूरे हो चुके हैं. प्रभु राम के विराजमान होने के बाद से अभी तक लगभग 2 करोड़ राम भक्तों ने प्रभु राम का दर्शन पूजन किया और यह संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है|

राम मंदिर में राम भक्त आसानी से प्रभु राम का दर्शन कर सके इसको लेकर राम मंदिर ट्रस्ट लगातार प्रयास कर रहा है | शायद यही वजह है की अब प्रतिदिन दर्शन करने वाले साधु संत और राम भक्तों के लिए राम मंदिर ट्रस्ट ने दर्शन व्यवस्था में एक बड़ा बदलाव किया है|

यह व्यवस्था आज से लागू कर दी गई है | इस व्यवस्था के अंतर्गत अयोध्या के नृत्य दर्शनार्थ संतों के लिए कई तरह के फायदे भी होंगे | दरअसल, राम मंदिर ट्रस्ट अब प्रतिदिन दर्शन करने वाले भक्त और साधु संतों को एक पास जारी करेगा इसके लिए संतों को एक आईडी प्रूफ पास बनवाने के लिए देना पड़ेगा और सूत्रों के मुताबिक आईडी प्रूफ के आधार पर जो पास बनाया जाएगा उसकी वैधता लगभग 6 महीने तक की होगी |

ऊर्जा विभाग

विधुत निरीक्षक के लिए भारत सरकार ने इलेक्ट्रिसिटी एक्ट बनाया है उसी के क्रम में राज्य सरकार ने भी नियमावली बनाने के प्रस्ताव को पास किया गया है..

गोरखपुर में परमहंस योगानंद की जन्मस्थली को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा,इसके लिए पर्यटन विभाग को मुफ्त जमीन दी जाएगी !!

नगर विकास

नगर निगम की धारा 1959 के आधार को नगर पालिका और नगर परिषद में भी इंनएक्ट करने के साथ नियमावली बनाये जाने का प्रस्ताव हुआ पास !!

अयोध्या कैंट एरिया में 351.40 करोड़ से सीवेज योजना बनाएं जाने का प्रस्ताव हुआ पास !!

अमृत योजना 1 में नगर निकाय के निकायांश में 50% कम किये जाने का प्रस्ताव हुआ पास , साथ ही राज्यांश बढ़ाये जाने का प्रस्ताव हुआ पास !!

अमृत योजना 2 में नगर निकाय के निकायांश में कम किये जाने का प्रस्ताव हुआ पास !!

11 यूनिट जो निष्क्रीय हो रही थी उनकी 871 एकड़ भूमि के एवज में 117 करोड़ 19 लाख में सेटलमेंट किये जाने का प्रस्ताव हुआ पास !!

नोएडा सेक्टर 142 में 11.56 किलोमीटर में मेट्रो लाइन के विस्तार का प्रस्ताव पास !!

अमृतसर कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में आगरा और प्रयागराज में इंडस्ट्रियल नोड बन जाने का प्रस्ताव पास !!

28.03.2005 से पहले नौकरियों के विज्ञापन की नौकरी वालो को पुरानी पेंशन लेने के ऑप्शन का प्रस्ताव पास !!

पीजीआई में ग्रुप ए ग्रुप बी पैरामेडिकल ऑफिसर्स को एम्स के सामान्य पेशेंट केयर भत्ता दिए जाने का प्रस्ताव पास !!

प्रमोट फर्म का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश कैबिनेट में पास !!

वाराणसी , बरेली , मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के सीमा विस्तार का प्रस्ताव हुआ पास !!

SAMSUNG डिस्प्ले नोएडा को 207 करोड़ की कैपटल सब्सिडी देने का प्रस्ताव हुआ पास

4 सेंटर ऑफ़ इंटेलिजेंस बनाए जाने का प्रस्ताव हुआ पास..

उत्तर प्रदेश में 9 कंपनी को एनओसी दिए जाने का प्रस्ताव हुआ पास

आईपीसी और सीआरपीसी में हुए बदलाव के तहत तीन प्रस्ताव हुए पास

उत्तर प्रदेश गुंडा अधिनियम 1971 , प्रदेश सार्वजनिक संपत्ति क्षति अधिनियम में बदलाव का प्रस्ताव पास

महिलाओं बच्चों और गैंगस्टर मामलों पर एंटीसिपेटरी बेल न दिए जाने का प्रस्ताव हुआ पास !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *