TIL Desk लखनऊ:डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का बयान………………प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के नागरिकों को जो उनके स्थानीय मकान थे जो जहा वह रहते आ रहे थे लेकिन उनके पास मकान के और आवास के कोई कागज नहीं थे क्योंकि उनका पैत्रिक आवास होता था लेकिन उनके पास कागज नहीं होते थे जिसके चलते उन्हें कई दुष्परियां उठानी पड़ती थी।
आपस में विवाद खड़ा होता था उसका अनुपालन करना कठिन होता था कि किसका कौन सा मकान है मकान में संपत्ति होने के बाद भी मकान मालिक अपने मकान पर जरूरत के समय पर ऋण नहीं ले पाते थे प्रधानमंत्री ने अभिनव प्रयोग किया और 2020 के शासनादेश में इसे लागू किया गया।
उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ लोगों की तरफ से मैं प्रधानमंत्री का आभार करता हूं । कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वामित्व आवास योजना को पूरे देश में लागू करने वाले और उत्तर प्रदेश में 74 जनपदों में तमाम लोगों के मोबाइल पर एक लिंक मैसेज आएगा और स्वामित्व योजना के तहत वह अपना घर पा सकेंगे ।
पूरे देश के गांव वालों उत्तर प्रदेश के गांव वालों कोई गारंटी देने का काम किसी ने किया तो प्रधानमंत्री ने किया है कि अब लोग कह सकेंगे यह मेरा मकान है और उसके कागज भी मेरे पास है।
स्वामित्व योजना के तहत उनको लाभ मिलेगा अब मकान का स्वामित्व अपनी जरूरत के हिसाब से मकान के कागज पर बैंक से लोन भी ले सकेगा जो वर्षों से सपना उन्होंने देखा था उसे पूरा करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है मैं इसके लिए आभार करता हूं इससे पहले कई सरकारें आई गई। लेकिन गांव में जो हमारे गरीब किसान और ग्रामीण थे वह विवाद में फंसे रहते थे लेकिन उनके पास उनका आवास नहीं होता था अब उनके पास सरकारी स्वामित्व होगा और सरकारी कागज उनके पास होंगे खुद के मकान के ।
25 करोड़ उत्तर प्रदेश की जनता की तरफ से मैं देश के प्रधानमंत्री जी का स्वागत और आभार करता हूं । स्वामित्व योजना के तहत कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 बजे इसको लोगो को देने जा रहे हैं मैं खुद सीतापुर में रहूंगा और सीतापुर की जनता को इस योजना का लाभ दिलाने का काम करूंगा। ।
भारतीय जनता पार्टी गरीबों और पीड़ितों की आवाज को सदैव बुलंद करटी रही है जो केंद्र और प्रदेश सरकार की लाभार्थी योजना है इनमें गरीबों वंचितों पिछड़ा दलित की आवाज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रमुखता से रखा है । प्रधानमंत्री आवास योजना हो जिसमें दलित और पिछड़े भाई बहनों को मकान मिला है जल जीवन मिशन के तहत सबको पेयजल मिला है निशुल्क 5 लाख तक की स्वास्थ्य सेवा मिली है।
लेकिन समाजवादी पार्टी सिर्फ दिखावा करना चाहते हैं | समाजवादी पार्टी के मुखिया कुंभ के बारे में न बोले क्योंकि जिस तरह का भव्य आयोजन हमारी सरकार में हो रहा है इससे पहले किसी भी सरकार में नही हुआ। अखिलेश को कुंभ के निमंत्रण को लेकर बोले बृजेश पाठक। ये पर्व सबका है हमने सभी को निमंत्रण दिया है। लोग आए और कुंभ का आनंद ले।