TIL Desk लखनऊ:राजधानी लखनऊ में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ । चिनहट इलाके मे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ ।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बैंक मे चोरी करने वाले बदमाशों से मुठभेड़। गोली लगने से बदमाश अरविन्द कुमार हुआ घायल । पैर मे गोली लगने के बाद उसे अस्पताल मे कराया गया भर्ती ।
बिहार के मुंगेर का रहने वाला है बदमाश अरविन्द कुमार । मौके से 2 बदमाश हुए फरार | पुलिस ने एक 315 बोर का कट्टा किया बरामद ।
पुलिस को एक सफ़ेद रंग की कार बिना नंबर की बरामद की | चिनहट के किसान पथ के पास हुई मुठभेड़। मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंचे।
चिनहट के मटियारी चौराहे पर कल हुई थीं इंडियन ओवरसीज़ बैंक मे हुई थीं बड़ी चोरी ।