TIL Desk/Lucknow-TOP Story- यूपी के सीएम अखिलेश यादव का अपनी पार्टी के पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के साथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है| वीडियो में बाहुबली नेता अतीक अहमद सीएम अखिलेश यादव के सरकारी कार्यक्रम मे पहुँचे और उनसे बात करने के लिए उनके करीब पहुँचते हैं|
लेकिन, सीएम अखिलेश कोई बात करने के बजाय उन्हें हाथ से पीछे ढकेलते हुए दिखाई देते हैं. इतना ही नहीं अतीक को हाथ से पीछे ढकेलने के बाद सीएम अखिलेश नाराज़गी जताते हुए पार्टी के विधायक से कुछ कहते नजर आ रहे है| साथ ही सीएम की बेरुखी के बाद उनके सिक्योरिटी गार्ड बाहुबली नेता अतीक को हाथ बढ़ाकर पीछे खींचने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं| हजारों की भीड़ के सामने सीएम अखिलेश अतीक से क्यों नाराज़ होकर उनके साथ बेरुखा बर्ताव कर रहे हैं, फिलहाल यह साफ़ नहीं हो सका है| लगता है चुनाव से ठीक पहले सार्वजनिक मंच पर बदनाम बाहुबली छवि के नेता को झिड़ककर सीएम अखिलेश यादव यह संदेश देना चाहते हैं कि उनकी पार्टी में अब दागी नेताओं को पहले जितनी तवज्जों नहीं मिल सकेगी| यह मामला 28 मई का है जिला कौशाम्बी में सीएम योजनाओं का शिलान्यास करने पहुंचे थे|
Like us: facebook.com/tilupnewsmail
—————-
Like Us: facebook.com/tillucknowexpress
—————-
(Log on tvindialive.com | tvindialive.org)