Site icon TV INDIA LIVE

बरेली में पीएम मोदी के रोड शो के सन्दर्भ में कांग्रेस की प्रेसवार्ता

बरेली में पीएम मोदी के रोड शो के सन्दर्भ में कांग्रेस की प्रेसवार्ता

TIL Desk लखनऊ:बरेली में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के संदर्भ में मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे, मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश चित्रा बाथम, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा “मोना” एवं मीडिया विभाग के चैयरमैन सी पी राय कर रहे है प्रेस वार्ता l

आराधना मिश्रा मोना विधानमंडल दल की नेता का बयान, ऐसी कौन सी घबराहट है जिसकी वजह से प्रधानमंत्री के सुर बदल गई भाषा बदल गई कार्यक्रम बदल गए l

उत्तर प्रदेश में दूसरे फेस का मतदान चल रहा, बरेली लोकसभा में लगातार मीटिंग करते है रॉड शो करते है, एक ऐसे प्रधानमंत्री जो पूरे देश मे भ्रमण कर रहे है एक लोकसभा में दो दिन लगातार कार्यक्रम कर रहे है भाजपा विचलित है उसका परिणाम है l

जो पहले चरण के मतदान के बाद भाजपा के साथ प्रधानमंत्री की भाषा व शैली रैली में देखी उससे दुखी हूं l 10 साल तक जो प्रधानमंत्री पूर्ण बहुमत से राज कर रहा हो लेकिन अपनी उपलब्धि गिनाने का टाइम नही l

प्रधानमंत्री ये नही बता पाए उनके राज्य में कीमत दुगनी हुवी | 2016 की रैली में जब बरेली में प्रधानमंत्री आए थे कहा था 2022 किसानो को फसल दुगनी कर देंगे , लेकिन अभी तक किसान को न MSP मिलीं आमदनी दुगनी हुवी l

NSSO ने जो डेटा दिया उसमे 27 रुपये प्रीति दिन दिया है, डीज़ल जो किसान के लिये आवश्यक है उसके कीमत 100 के पार है l आवारा पशुओं की वजह से फसल नही बचा पा रहा है l आज फिर से एक बार प्रधानमंत्री की गारंटी फेल हो गई, 10 साल की सरकार में आज इस देश मे प्रधानमंत्री मंगलसूत्र के नाम से वोट मांग रहा है l

Exit mobile version