Site icon TV INDIA LIVE

अजय राय उ०प्र० कांग्रेस के अध्यक्ष बने

अजय राय उ०प्र० कांग्रेस के अध्यक्ष बने

TIL Desk/#Lucknow: ​​​​​​​अजय राय ने शपथ ग्रहण से पहले शक्ति प्रदर्शन किया …100 गाड़ियों के काफिले के साथ लखनऊ पहुंचे, कहा-डरने वाले नहीं, बुलडोजर भी मोड़ दूंगा |

अजय राय पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव भी लड़ चुके हैं | पहले bjp से वाराणसी के कोलअसला से विधायक थे |

अजय राय ने कहा कि देश का हर एक नागरिक अब राहुल गांधी को PM बनते देखना चाहता है। राहुल को PM बनाने के लिए हमें UP में जमीनी स्तर पर काम करना होगा। आप जो मुझे ताकत दोगे, उससे 10 गुनी ताकत हम आपको देंगे।मैं जनता के लिए सड़क पर संघर्ष करूंगा।

शपथ के बाद अजय राय ने कहा, ”योगी-मोदी की दमनकारी सरकार है। जिस ED, CBI और बुलडोजर से डराया जाता है। मैं उस बुलडोजर को भी मोड़ देने का काम करूंगा। हम डरने वाले नहीं। आज 24 तारीख से 2024 फतेह की तैयारी करेंगे। कार्यकर्ताओं के लिए अगर जान की बाजी लगानी पड़ी, तो भी अजय पीछे नहीं हटेगा।”

Exit mobile version