Entertainment, हिंदी न्यूज़

ज़ी सिने अवॉर्ड्स में पर्पल कारपेट पर भारतीय सिनेमा के सितारों का बिखरा जलवा

ज़ी सिने अवॉर्ड्स में पर्पल कारपेट पर भारतीय सिनेमा के सितारों का बिखरा जलवा

TIL Desk मुंबई:👉 भारतीय सिनेमा के नाम रोशनी, रंग और रोमांच से भरपूर एक शानदार शाम देखने को मिली, जब ज़ी ने पेश किया मारुति सुज़ुकी प्रस्तुत 23वां ज़ी सिने अवॉर्ड्स 2025। एक बार फिर सिनेमा के सितारे, उनकी कहानियां और उनके पीछे छुपा जुनून साथ आए एक भव्य जश्न में, जो असल में साल भर के सिनेमाई सफर का उत्सव था। साल की सबसे बड़ी फैनटरटेनमेंट नाइट बनकर उभरी इस रात में, स्टारडम और फैनडम का ऐसा संगम देखने को मिला, जहां सिनेमा रचने वाले और उसे दिल से चाहने वाले, दोनों एक ही छत के नीचे, सिनेमा के जादू में डूबे नजर आए। मुंबई के एनएससीआई डोम में आयोजित इस भव्य इवेंट ने यह साबित कर दिया कि सिनेमा आज भी दिलों की धड़कन है।

जैसे ही भारतीय सिनेमा के चमकते सितारे पर्पल कारपेट पर उतरे, पूरा माहौल किसी ड्रीम सीक्वेंस सा लगने लगा। ज़ी सिने अवॉर्ड्स का ये सितारों से सजा जश्न चमक-दमक और अंदाज़ का एक शानदार नज़ारा था, जहां भारतीय सिनेमा की नामचीन हस्तियों ने पर्पल कार्पेट पर अपने बेहतरीन लिबासों में शिरकत की। बॉलीवुड के चहेते कार्तिक आर्यन ने सिर से पांव तक ग्रे रंग के सजे-संवरे सूट में सभी का ध्यान खींचा। अनन्या पांडे सफेद साड़ी में बेहद खुबसूरत और प्यारी लगीं, जबकि रश्मिका मंदाना काले कपड़ों में बेहद सजी-संवरी और आकर्षक नज़र आईं। तमन्ना भाटिया ने भी काले परिधान में पूरे आत्मविश्वास के साथ पर्पल कार्पेट पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और सभी निगाहें उन्हीं पर टिक गईं।

टाइगर श्रॉफ और अपारशक्ति खुराना ने अपने ऑल-ब्लैक लुक से रेड कार्पेट पर खूब जलवा बिखेरा। शरवरी ने ब्लैक बॉउ गाउन में एंट्री ली। राशा थडानी सी-ग्रीन साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं। वहीं जैकलीन फर्नांडिस ब्लैक गाउन में रेडिएंट नज़र आईं। वाणी कपूर ने येलो और ब्लैक शिमरी आउटफिट एंट्री मारी।

विक्रांत मैसी ने काले रंग के सलीकेदार सूट में बेहद असरदार अंदाज़ में शिरकत की। ‘लापता लेडीज़‘ की टीम – रवि किशन, प्रतिभा रांटा और नितांशी गोयल भी पर्पल कार्पेट पर पूरी रौनक के साथ नज़र आई। संगीत की मशहूर जोड़ी सचिन-जिगर, काले और सुनहरे रंग के मेल में तैयार होकर पहुंचे थे। सुनील शेट्टी भी यहां हमेशा की तरह बेहद आकर्षक लगे। शनाया कपूर सिल्वर रंग की चमकीली साड़ी में नज़र आईं और आखिर में, बॉबी देओल जिन्हें उनके चाहने वाले प्यार से ‘लॉर्ड बॉबी‘ कहते हैं, ने अपने अंदाज़ से सबका ध्यान खींच लिया।

कार्तिक आर्यन ने अपने भूल भुलैया स्टाइल में एंट्री लेते ही समां बांध दिया। वहीं अनन्या पांडे ने एक हाई-ऑक्टेन पॉप नंबर पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। रश्मिका मंदाना की मोहक मुस्कान ने स्टेज को रोशन किया, तमन्ना भाटिया के स्टेप्स ने माहौल में कशिश भर दी, और टाइगर श्रॉफ की स्टंट और डांस परफॉर्मेंस ने दर्शकों की सांसें थाम लीं। शरवरी, राशा ठडानी, जैकलीन फर्नांडिस और वाणी कपूर ने भी स्टेज पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दीं, और हर लम्हा उत्साह से भर गया। इस शाम का मिजाज़ बनाए रखा होस्ट्स – विक्रांत मैसी, अपारशक्ति खुराना और रवि किशन ने, जो अपनी हाज़िरजवाबी, मज़ाकिया अंदाज़ और बेहतरीन टाइमिंग के साथ हर एक्ट के बीच दर्शकों का जबर्दस्त मनोरंजन करते रहे। इन तालियों, म्यूज़िक और रंगों से कहीं गहरा था इस रात का असली जादू – वो सम्मान जो दिया गया उन कलाकारों को जिन्होंने इस साल भारतीय सिनेमा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *