TIL Desk/Kanpur- कानपुर मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास 20 जुलाई को होगा। मुख्यमंत्री मेट्रो के अलावा एक दर्जन परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। मोती झील के बाल उद्यान, म्यूजिकल फाउंटेन में पानी के पर्दे पर मूवी का लोकार्पण होगा।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यक्रम की औपचारिक सूचना जारी कर दी गई। 20 जुलाई को मुख्यमंत्री केडीए की सिग्नेचर सिटी का भी शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा न्यू ट्रांसपोर्टनगर और मौरंग मंडी की शिफ्टिंग की योजनाओं का लोकार्पण भी होगा। जिलाधिकारी ने विकास भवन समेत कई अन्य विभागों से भी कहा है कि विकास की नई परियोजनाओं की सूची प्रस्तुत करें ताकि शासन को अवगत कराया जा सके।
Likeus: Facebook.com/tilkanpurlive
—–
tvindialive.com I tvindialive.org I www.tvindialive.in