Site icon TV INDIA LIVE

अमेरिका ईरानी शासन को बेदखल करना चाह रहा है : तेहरान

अमेरिका ईरानी शासन को बेदखल करना चाह रहा है : तेहरान

तेहरान डेस्क/ ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने रविवार को कहा कि अमेरिका द्वारा ईरान एक्शन ग्रुप (आईएजी) बनाने का मकसद इस्लामिक शासन को खत्म करना है।

एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, जरीफ ने ट्वीट किया, “अमेरिका ने 65 साल पहले मोसद्देक की निर्वाचित लोकप्रिय लोकतांत्रिक सरकार को गिरा कर तानाशाही बहाल कर दी थी और अगले 25 वर्षों तक ईरानियों को अपने मातहत कर लिया था”।

उन्होंने कहा, “अब दबाव, गलत सूचना और भड़काऊ बयान के माध्यम से ‘एक्शन ग्रुप’ के सहारे फिर से वही करने का सपना देखा जा रहा है। अब यह नहीं होगा।”

अमेरिकी विदेश विभाग ने गुरुवार को आईएजी के गठन की घोषणा की थी ताकि प्रशासन ईरान रणनीति को लागू कर सके और देश पर अपने रवैये को बदलने के लिए दबाव बना सके।

विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि ईरान ने लगभग 40 वर्षों से अमेरिका और उसके सहयोगियों के खिलाफ हिंसक और अस्थिर रवैया अपनाया हुआ है। उन्होंने कहा, “हम ईरानी शासन के व्यवहार को बदलने के लिए प्रतिबद्ध हैं”। ईरान ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है और क्षेत्र में अस्थिरता के लिए वाशिंगटन को जिम्मेदार ठहराया है।

Exit mobile version