Site icon TV INDIA LIVE

अमेरिका हथियारों की बिक्री से दुनिया को अस्थिर कर रहा : ईरान

अमेरिका हथियारों की बिक्री से दुनिया को अस्थिर कर रहा : ईरान

तेहरान डेस्क/ ईरान के विदेश मंत्री ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका भारी पैमाने पर हथियारों की बिक्री से विश्व शांति को अस्थिर कर रहा है। मोहम्मद जावेद जरीफ ने ट्वीट कर कहा, अमेरिका हथियारों के अंधाधुंध निर्यात से दुनिया को अस्थिर कर रहा है। हथियारों पर लगने वाले बजट का इस्तेमाल उज्जवल भविष्य के लिए किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि यहां तक कि अमेरिका भी बड़ी संख्या में हथियार बेचकर अपने नागरिकों को सुरक्षित नहीं कर पाया है। इससे पहले जरीफ ने अमेरिकी हथियारों की बिक्री के लिए मध्य पूर्व में संघर्ष को बढ़ावा देने की आलोचना की थी।

जरीफ स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट की एक रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि दुनिया में हथियारों का निर्यातक करने वाले देशों में अमेरिका शीर्ष पर है। रिपोर्ट में यह भी पता चलता है कि कुल अमेरिकी हथियारों के निर्यात का लगभग आधा या 49 प्रतिशत युद्धग्रस्त मध्यपूर्व में हुआ है।

Exit mobile version