Site icon TV INDIA LIVE

कोलंबो बंदरगाह शहर में चीन का काम जारी रहेगा : महिंद राजपक्षे

कोलंबो बंदरगाह शहर में चीन का काम जारी रहेगा : महिंद राजपक्षे

बीजिंग डेस्क/ श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंद राजपक्षे ने कहा कि उनकी सरकार दृढ़ता से कोलंबो बंदरगाह शहर पर निर्माण का काम जारी रखेगा। कोलंबो बंदरगाह का काम चीन को दिया गया है। चीन का विचार है कि आने वाले समय में कोलंबो एक नए व्यापारिक नगर का रूप लेगा।

राजपक्षे ने चीनी राजदूत के साथ कोलंबो के बंदरगाह का दौरा किया और घोषणा की कि उनकी सरकार ने समुद्र से प्राप्त हुई 269 हेक्टेयर जमीन को कोलंबो शहर का एक भाग बनाया है। इस विशेष मौके पर एक भव्य आयोजन किया गया और बड़े पैमाने पर आतिशबाजी की गई।

राजपक्षे ने कहा कि उनकी सरकार जनवरी 2020 से सरकारी तौर पर कोलंबो बंदरगाह शहर के निर्माण के लिये द्रुत गति से आगे बढ़ेगी, जिससे आने वाले समय में कोलंबो में 80 हजार रोजगार के नए मौके तैयार होंगे, इसके साथ ही इसमें अरबों डॉलर की पूंजी आएगी, जिसके बाद कोलंबो बहुत बड़े व्यापारिक और वाणिज्य के केन्द्र के रूप में उभरेगा।

Exit mobile version