Site icon TV INDIA LIVE

गोटाबाया राजपक्षे ने ली श्रीलंका के 7वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ

गोटाबाया राजपक्षे ने ली श्रीलंका के 7वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ

कोलंबो डेस्क/ श्रीलंका के पूर्व रक्षामंत्री गोटाबाया राजपक्षे ने सोमवार को देश के सातवें कार्यकारी राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है। रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका के पोडुजना पेरामुना (एसएलपीपी) पार्टी के उम्मीदवार राजपक्षे ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की है, और रविवार को उन्हें राष्ट्रपति घोषित किया गया।

शपथ ग्रहण समारोह श्रीलंका के प्राचीन बौद्ध शहर अनुराधापुरा स्थित रुवानवेलिसया में आयोजित किया गया था। एसएलपीपी के अलावा विपक्षी नेता महिंदा राजपक्षे, पार्टी के अध्यक्ष जी. एल. पीरिस, नेशनल ऑर्गनाइजर बेसिल राजपक्षे, प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे और अन्य राजनेता समारोह में उपस्थित रहे।

गोटाबाया ने 25 प्रशासनिक जिलों में से 16 जिलों -कालूतरा, गॉल, मतारा, हंबनटोटा, मोनारगला, रत्नापुरा, बादुल्ला, कुरुनगला, पुट्टलम, गम्पहा, कैंडी, मताले, पोलोन्नारुवा, कोलंबो, केगेल और अनुराधापुरा में जीत हासिल की थी।

Exit mobile version