Site icon TV INDIA LIVE

पाकिस्तान बना ओआईसी निकाय का उपाध्यक्ष

पाकिस्तान बना ओआईसी निकाय का उपाध्यक्ष

इस्लामाबाद डेस्क/ पाकिस्तान ने पार्लियामेंटरी यूनियन ऑफ द ओआईसी मेंबर स्टेट्स (पीयूआईसी) की जनरल बॉडी में उपाध्यक्ष का स्थान प्राप्त कर लिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, आधिकारिक घोषणा के अनुसार, पाकिस्तान को मोरक्को के रबात में आयोजित चार दिवसीय सम्मेलन के पहले दिन सोमवार को पीयूआईसी की जनरल बॉडी का उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया।

पीयूआईसी की स्थापना 17 जून, 1999 को ईरान में हुई थी, इसका मुख्यालय तेहरान में स्थित है।

इस महीने की शुरुआत में, भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ओआईसी शिखर सम्मेलन में पहली भारतीय अतिथि बनकर इतिहास रच दिया था, जब उन्होंने अबु धाबी में ओआईसी के विदेश मंत्रियों की बैठक को संबोधित किया था।

Exit mobile version