Site icon TV INDIA LIVE

मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री धन शोधन के लिए आरोपित

मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री धन शोधन के लिए आरोपित

बैंकॉक डेस्क/ मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक पर बुधवार को कुआलालम्पुर की एक अदालत में मलेशिया डेवलपमेंट बरहाद स्टेट फंड से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में तीन नए अपराधों में आरोप तय किए गए। ख़बरों के मुताबिक, उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों को उन्होंने स्वीकार नहीं किया है।

मलेशिया की सरकारी समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक, रजाक पर धन शोधन अधिनियम के तहत आरोप तय किए गए हैं। उनके ऊपर 1एमडीबी के सहायक एसआरसी इंटरनेशनल के दो खातों में अवैध गतिविधियों के माध्यम से आरएम 42 मिलियन (1.03 करोड़ डॉलर) प्राप्त करने के आरोप हैं।

उन्होंने 26 दिसंबर, 2014 से 10 फरवरी, 2015 के बीच कथित रूप से आरएम 27 मिलियन, आरएम 10 मिलियन और आरएम पांच मिलियन की राशि प्राप्त की थी।

इन आरोपों के तहत दोषी पाए जाने पर अधिकतम 15 साल की जेल और अवैध रूप से हाासिल की गई राशि का पांच गुना संभावित जुर्माना चुकाना पड़ सकता है।

Exit mobile version