Site icon TV INDIA LIVE

काबुल यूनिवर्सिटी के पास जबरदस्त ब्लास्ट, 25 लोगों की मौत

काबुल यूनिवर्सिटी के पास जबरदस्त ब्लास्ट, 25 लोगों की मौत

काबुल डेस्क/ अफगानिस्तान की राजधानी में बुधवार को एक आत्मघाती हमले में कम से कम 25 लोग मारे गए और 18 अन्य घायल हो गए। ये लोग नवरोज (पारंपरिक नए साल) का जश्न मना रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक, घटना काबुल विश्वविद्यालय के पास अपरान्ह घटित हुई।

घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। अपातकालीन चिकित्सक घटनास्थल पर पीड़ितों की जांच कर रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने विस्फोट के तुरंत बाद कई लोगों को दम तोड़ते देखा। माना जा रहा है कि यह कार बम विस्फोट था।

ब्लास्ट में मरने वालों की तादाद बढ़ने की आशंका जताई जा रही। भी सकती है। फिलहाल ब्लास्ट की जिम्मेदारी किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है।

Exit mobile version