Site icon TV INDIA LIVE

मॉस्को में बड़ा आतंकी हमला, फायरिंग और ब्लास्ट में 60 लोगों की मौत

मॉस्को में बड़ा आतंकी हमला, फायरिंग और ब्लास्ट में 60 लोगों की मौत

TIL Desk/World/Moscow/ रूस के मॉस्को क्षेत्र के क्रास्नोगोर्स्क स्थित क्रोकस सिटी हॉल (कॉन्सर्ट हॉल) में शुक्रवार (22 मार्च) शाम को बड़ा आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में 60 लोगों की मौत हुई है और 100 लोग से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि हमले के दौरान समारोह स्थल की इमारत में आग लग गई. इसे रूस में पिछले दो दशक में हुआ सबसे भीषण आतंकी हमला माना जा रहा है. मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने हमले को ‘बहुत बड़ी त्रासदी. बताया. खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

Exit mobile version