Site icon TV INDIA LIVE

ट्रंप के मोदी के साथ हैं मजबूत संबंध: अमेरिकी विदेश मंत्रालय

ट्रंप के मोदी के साथ हैं मजबूत संबंध: अमेरिकी विदेश मंत्रालय

वाशिंगटन डेस्क/ अमेरिका के विदेश मंत्रालय की एक अधिकारी ने भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को महत्वपूर्ण बताते हुए आज कहा कि प्रधानंमत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच ‘‘मजबूत संबंध’’ हैं।

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राष्ट्रपति ट्रंप के मोदी के साथ यकीनन मजबूत संबंध हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे मालूम है कि उनकी बेटी (इवांका) को पिछले साल हैदराबाद जाकर वास्तव में बहुत अच्छा लगा। ये संबंध महत्वपूर्ण हैं और इनकी महत्ता बढ़ती जा रही है।’’

हीथर ने अफगानिस्तान में भारत की विकासात्मक भूमिका की भी सराहना की। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने भी इस माह की शुरूआत में कहा था कि भारत और अमेरिका के संबंधों में ‘‘असीम’’ संभावनाएं है और उन्होंने आर्थिक एवं प्रशासनिक सुधार करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के आक्रामक रुख की प्रशंसा की थी।

Exit mobile version