Site icon TV INDIA LIVE

म्यांमार के राष्ट्रपति यू. हटिन क्याव का इस्तीफा

म्यांमार के राष्ट्रपति यू. हटिन क्याव का इस्तीफा

यंगून डेस्क/ म्यांमार के राष्ट्रपति यू. हटिन क्याव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसकी घोषणा बुधवार को की गई। संसद द्वारा नए राष्ट्रपति को निर्वाचित किए जाने तक उपराष्ट्रपति यू मिंट स्वे कार्यवाहक राष्ट्रपति के तौर पर कार्य करेंगे।

एक समाचार एजेंसी के अनुसार, यह घोषणा राष्ट्रपति कार्यालय के महानिदेशक यू.जॉ टे ने की। संविधान के अनुसार, राष्ट्रपति पद खाली होने के सात दिनों के भीतर भरा जाना चाहिए।

क्याव ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया है। टे ने कहा कि क्याव ने पद छोड़ने का आग्रह किया था। क्याव (72) को आंग सान सू की नेशनल लीग ऑफ डेमोक्रेसी (एनएलडी) के 2015 के आम चुनाव जीतने के बाद मार्च 2016 में राष्ट्रपति बनाया गया था।

Exit mobile version