काबुल डेस्क/ अफगानिस्तान के वरदाक प्रांत में आतंकियों ने सुरक्षाबलों के एक अड्डे पर हमला कर दिया। इस हमले में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है जबकि 27 अन्य लोग घायल हुए हैं।
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, यह हमला प्रांतीय राजधानी मैदान शार में हुआ है। एजेंसी ने यह भी बताया कि यह हमला अफगान विशेष बलों के अड्डे पर किया गया जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए हैं।
वहीं प्रशासन के मुताबिक, एक आत्मघाती हमलावर ने सुबह करीब सात बजे विस्फोटकों से लदी अपनी कार में विस्फोट कर दिया। इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है।
आपको बता दें कि इससे पहले अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में 14 जनवरी को एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ था जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 90 लोग घायल हुए थे। वहीं इन घायलों में 23 बच्चे भी शामिल हैं।
आपको यह भी बताते चले कि 12 जनवरी को अफगानिस्तान के हेरात में एक पुलिस थाने पर शनिवार को हमला किया गया था जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी।