State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

कांग्रेस की गलती दोहरा रही है भाजपा : मायावती

कांग्रेस की गलती दोहरा रही है भाजपा : मायावती

लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश की 13 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी की अहम बैठक समाप्त हो गई है। इस बैठक में मायावती ने कहा की भाजपा की सरकार कांग्रेस की गलत नीतियों और विफलताओं की ही देन है और अब भाजपा भी इसी तरह की गलती कर रही है। उन्होंने कहा कि बसपा की आज की बैठक में जनाधार बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई।

विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी हुई चर्चा समर्थकों से उपचुनाव में बसपा कैंडिडेट को जिताने की अपील की गई। मायावती की तरफ से बैठक में मायावती ने कहा कि कानून को हाथ मे लेकर अराजकता,माब लिंचिंग जैसी घटनाओं में पुलिस की द्वेषपूर्ण कार्यवाही से बचने की बहुत जरूरत है। देश के अर्थव्यवस्था की दुर्दशा बड़ी चर्चाओं में है। कहीं ये नोटबंदी व जीएसटी का कुप्रभाव तो नहीं है।

मायावती कहा कि देश में फैली गरीबी और बेरोजगारी पर सरकार को पहले ध्यान देना चाहिए। बैठक में देशभर के पदाधिकारी शामिल हुए। इनमें जिला अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष, पूर्व सांसद, विधायक व सभी पदाधिकारी शामिल हुए।

इस दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती ने राष्ट्रीय स्तर की तरह राज्य स्तर पर तीन मुख्य कोऑर्डिनेटर बनाए। वहीं तीन-तीन मंडल पर मुख्य जोन इंचार्ज की व्यवस्था समाप्त कर दी। अब हर मंडल पर कोऑर्डिनेटर की व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *