TIL Desk लखनऊ :वरिष्ठ मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना अब्दुल अलीम फारुकी साहब के निधन में उमड़ा जन सैलाब। हजरत मौलाना साहब की अंतिम यात्रा में लाखो की संख्या में नम आंखों से पहुंचे मुस्लिम।
नदवा लखनऊ से नमाजे जनाजा के बाद ऐशबाग कब्रिस्तान में दफनाया गया। एसीपी बाजारखाला थाना प्रभारी सहादतगंज बृजेश सिंह,थाना प्रभारी बाजारखाला,प्रभारी चौक के साथ पुलिस बल ने संभाला मोर्चा।
पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पहले से पहुंच कर लिया मोर्चा। मौलाना को मिट्टी देने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगो की लगी लाइन। विश्व में मौलाना के निधन से शोक की लहर।