TIL Desk चेन्नई/ पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन के कारण तमिलनाडु में शोक के कारण अब तक 597 लोगों की मौत हो गयी है। पार्टी ने सदमें से हुई इन मौत के चलते 597 मृतकों के परिवारों को तीन-तीन लाख रूपए देने की घोषणा भी की है।
एआईएडीएमके पार्टी की विज्ञप्ति में 127 नये लोगों का नाम दिया गया है। इसके साथ ही राज्य में मरने वाले कुल लोगों की संख्या बढ़ कर 597 हो गयी है।
इसमें मृतकों के सभी मृतकों के परिवार को तीन-तीन लाख रूपया देने की भी घोषणा की गयी है। मरने वाले लोग चेन्नई, तिरूनेलवेली, डिनडिगुल, मदुरै और रामनाथपुरम सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों के रहने वाले हैं। एआईएडीएमके की विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन लोगों की मौत जयललिता की मौत का ‘दुख सहन’ नहीं कर पाने के कारण हुयी है।