नई दिल्ली डेस्क/ इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी कर रहे बहुत से प्रतिभागियों की मांग हैं कि जनवरी में होने वाले संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-मेन के पहले सत्र को स्थगित किया जाए।
छात्रों का कहना है कि यह महत्वपूर्ण परीक्षा बोर्ड इम्तिहानों से ठीक एक पखवाड़े पहले आयोजित की जानी है और उस दौरान प्रायोगिक परीक्षाएं हो सकती हैं। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन का प्रथम सत्र 24 से 31 जनवरी के बीच होना है। गणतंत्र दिवस के दिन परीक्षा नहीं होगी।
सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12 की परीक्षाएं 15 फरवरी, 2023 से आयोजित की जानी हैं, जबकि प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी में आयोजित की जाएंगी। अभ्यर्थी सोशल मीडिया पर हैशटैग “पोस्टपोनजेईईमेन्स” के जरिये शिक्षा मंत्रालय और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के समक्ष अपनी मांगों को उठा रहे हैं। जेईई-मेन का दूसरा सत्र अप्रैल 2023 में छह, आठ, 10-12 तारीख पर होना है।