TIL Desk Mumbai:👉महाराष्ट्र की वर्सोवा विधानसभा सीट से फिल्म अभिनेता एजाज खान ने चुनाव लड़ा. चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी बनाया था. एजाज के इंस्टाग्राम पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं लेकिन अब तक हुई काउंटिंग के अनुसार इस सीट पर एजाज को 150 वोट भी नहीं मिल सके हैं. एजाज खान ने मई 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में भी उत्तर मध्य मुंबई सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था, इस चुनाव में उनकी हार हुई थी.
Ajaz Khan के इंस्टाग्राम पर फ़ॉलोअर्स 56 लाख, वोट 150 भी नहीं मिले
![Ajaz Khan के इंस्टाग्राम पर फ़ॉलोअर्स 56 लाख, वोट 150 भी नहीं मिले](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2024/11/Ajaz-Khan-got-150-Votes_tvindialive.in_.jpg)