TIL Desk New Delhi:👉 गोमती ज़िले के सिलाचरी इलाके से त्रिपुरा में दाखिल हुए 12 बांग्लादेशी नागरिकों को जीआरपी और बीएसएफ़ ने हिरासत में लिया है. इन बांग्लादेशी नागरिकों ने बांग्लादेशी दलालों के माध्यम से इंटरनेशनल बॉर्डर को अवैध तरीके से पार किया था. बताया जा रहा है कि ये सभी बांग्लादेशी काम की तलाश में दिल्ली जा रहे थे.
5 हजार देकर किया बॉर्डर पार, BSF ने पकड़े 12 बांग्लादेशी घुसपैठिए
![5 हजार देकर किया बॉर्डर पार, BSF ने पकड़े 12 बांग्लादेशी घुसपैठिए](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2024/11/BSF_tvindialive.in_.jpg)