TIL Desk Lucknow/ राजधानी के हयात रीजेंसी में बृहस्पतिवार को इकाई प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रख्यात डिजाइनर व उद्यमी रोमा अग्रवाल, आयुषी अग्रवाल और राधिका अग्रवाल द्वारा एक दिवसीय खरीदारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री राम ग्लोबल स्कूल की मुख्य शैक्षणिक सलाहकार पूजा प्रसाद ने किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि “इकाई में खरीदारी की होड़ मची रहती है। लखनऊ वासियों को गर्मी की शुरुआत करना है तो यहीं से करें।” प्रदर्शनी में डिजाइनरों ने ग्राहकों के साथ बातचीत की और उन्हें सीजन के लिए अपनी पसंद और लुक के साथ टिप्स प्रदान किए।
आयोजकों ने कहा, “हम लखनऊ के लोगों के आभारी हैं हमें इतना प्यार और प्रोत्साहन दे रहा है। यह उनके अविश्वसनीय समर्थन और के कारण है असाधारण उपस्थिति है कि ‘इकाई’ नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है। ‘इकाई’ आगामी डिजाइनर लेबल और ब्रांड को एक मंच प्रदान करने में सफल रहा है। ग्राहकों को इसके कलेक्शंस पर हाथ आजमाने का मौका मिला तो यह खुशी की बात थी। हम एक छत के नीचे भारत भर के रचनात्मक और प्रतिभाशाली डिजाइनरों को फैशन और जीवन शैली उद्योग का पर्यावरण प्रदान करते हैं।