TIL Desk Entertainment/ बॉलीवुड के दिग्गज संगीतकार दिलीप सेन की पुत्री शबनम की सगाई का शानदार प्रोग्राम धूमधाम से किया गया। उनकी बेटी की इंगेजमेंट सुनील के साथ हुई जहां काफी सारे मेहमान मौजूद रहे और सभी ने दोनों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। समीर सेन और अभिजीत राणे की उपस्थिति से यह फंक्शन और भी अच्छा बन गया।
इसी अवसर पर दिलीप सेन के नाती सुहान के अक़ीक़ा का सेलेब्रेशन भी हुआ। सलोनी सेन अंसारी के बेटे और दिलीप सेन के नाती के अक़ीक़ा को भी शानदार ढंग से मनाया गया।
इस डबल सेलेब्रेशन पर बॉलीवुड से जुड़ी कई हस्तियाँ मेहमान के रूप में हाज़िर रहीं सभी ने दिलीप सेन को मुबारकबाद पेश की और उनकी बेटी के उज्ज्वल भविष्य की दुआएं की। इस महफ़िल में तमाम मेहमानों के लिए बेहतरीन और लज़ीज खानों का इंतज़ाम भी किया गया था।