Crime, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

इंडियन ओवरसीज बैंक में चोरी की बड़ी वारदात; करोड़ों की नगदी लेकर चोर हुए फरार

इंडियन ओवरसीज बैंक में चोरी की बड़ी वारदात; करोड़ों की नगदी लेकर चोर हुए फरार

TIL Desk लखनऊ:👉 लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर पुलिस चौकी के पास बैंक मे बड़ी चोरी। इंडियन ओवरसीज़ बैंक मे बड़ी चोरी की वारदात। बैंक के लॉकर रूम को ग्लैडर कटर से काटा। फर्नीचर की दुकान के पीछे से दीवार काटकर चोरों ने अंदर जाने का प्रयास किया।

30 लॉकर को तोड़कर करोड़ो की नगदी लेकर फरार। बैंक के CCTV मे कैद हुई चोरो की करतूत। 4 की संख्या मे दिखे बैंक के अंदर चोर। मौके पर पहुचे पुलिस अफसर, फोरेंसिक और डॉग स्क्वाड की टीम। चिनहट थाना क्षेत्र के मटियारी पुलिस चौकी के पास की घटना।

डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह का बयान : आज चिनहट के मटियारी क्षेत्र में स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के मैनेजर द्वारा बताया गया बैंक के बगल में खाली प्लाट है जहां से बैंक में किसी व्यक्ति द्वारा सेंध लगाई गई है तथा बैंक के अंदर जो लॉकर थे उनमें से कुछ लाकर को तोड़कर जो सामान रखा था उसको चोरी किया गया है |

सूचना का संज्ञान लेते हुए सभी पुलिस अधिकारी फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायर टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की प्रथम दृष्टया यह सामने आया है कि चार लोग दीवाल काटकर अंदर घुसे हैं बैंक में ना तो कोई अलार्म था और ना ही कोई सिक्योरिटी गार्ड था जिसके चलते अंदर जाकर लॉकर से धीरे-धीरे सामान निकाल गया है |

बैंक में दूसरे वार्ड में लगभग 12 लाख रुपए कैश रखा था जो सुरक्षित है इस घटना के अनावरण के लिए 6 टीम में बनाई गई है जिसमें क्राइम टीम भी लगाई गई है जल्दी घटना का सफल अनावरण होगा।

बाइट:: शशांक सिंह,(डीसीपी ईस्ट, लखनऊ)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *