TIL Desk लखनऊ/ मुलायम सिंह यादव और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव दिल्ली पहुंच चुके हैं। इस दौरान मुलायम सिंह ने कहा कि वो किसी प्रकार का झूठ नहीं बोल रहे, जिससे कि वो डरे। तो वहीं शिवपाल सिंह ने कहा कि नेता जी राष्ट्रीय अध्यक्ष थे और रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि हम मरते दम तक नेताजी के साथ रहेंगे। वहीं दूसरी तरफ लंदन से अमर सिंह भी देश की राजधानी दिल्ली पहुंच चुके हैं।
इस दौरान अमर सिंह ने कहा कि वो मुलायम सिंह के साथ थे और रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मुलायम सिंह के लिए नायक बना हूं तो खलनायक भी बनने के लिए तैयार हैं। उन्होंने आगे कहा कि मुलायम के दिल से निकालते तो खेद होता लेकिन दल से निकलने का कोई महत्व नहीं है। वहीं मीडिया पर भड़कते हुए अमर सिंह ने कहा कि क्या मीडिया विदेश मंत्रालय है जो आपसे वीजा लेकर यहां आए।
गौरतलब है कि सपा में जारी घमासान के बीच कई तरह के बयान सामने आ रहे हैं। तो वहीं अब चुनाव चिन्ह को लेकर भी विवाद बढ़ता जा रहा है। आज इसी मुद्दे को लेकर मुलायम सिंह यादव और शिवपाल सिंह यादव चुनाव आयोग पहुंचेंगे और उनके समक्ष अपनी बात को रखेंगे।