Delhi-NCR, State, हिंदी न्यूज़

चुनाव में धर्म के नाम पर वोट नहीं मांग सकते राजनीतिक दल : सुप्रीम कोर्ट

चुनाव में धर्म के नाम पर वोट नहीं मांग सकते राजनीतिक दल : सुप्रीम कोर्ट

TIL Desk नई दिल्ली/ सुप्रीम कोर्ट की सात जजों की संवैधानिक पीठ ने हिंदुत्व के मुद्दे पर दायर कई याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कहा है कि चुनाव के दौरान धर्म के नाम पर वोट नहीं मांगा जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट करते हुए कहा कि प्रत्याशी और उसके विरोधी व एजेंट की धर्म, जाति और भाषा का इस्तेमाल वोट मांगने के लिए नहीं किया जा सकता है। बता दें कि पीठ ने 4-3 से ये फैसला दिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया की अगर कोई उम्मीदवार ऐसा करता है तो ये जनप्रतिनिधित्व कानून (RP Act) के तहत भ्रष्ट आचरण माना जाएगा। ये जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 123(3) की जद में होगा।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि न केवल प्रत्याशी बल्कि उसके विरोधी उम्मीदवार के धर्म, भाषा, समुदाय और जाति का इस्तेमाल भी चुनाव में वोट मांगने के लिए नहीं किया जा सकता है। चुनाव एक धर्मनिरपेक्ष प्रक्रिया है और चुने गए उम्मीदवार का कार्यकलाप भी धर्मनिरपेक्ष होना चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की कि भगवान और मनुष्य के बीच का रिश्ता व्यक्तिगत मामला है। कोई भी सरकार किसी एक धर्म के साथ विशेष व्यवहार नहीं कर सकती। एक धर्म विशेष के साथ खुद को नहीं जोड़ सकती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *