TIL Desk लखनऊ / समाजवादी पार्टी में सुलह की कोशिश आज सफल नहीं हो सकी, मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की बैठक बेनतीजा रही | सूत्रों के मुताबिक, मुलायम ने अखिलेश को दोबारा मीटिंग के लिए बुलाया है, मुलायम-अखिलेश की इस बैठक में शिवपाल यादव भी मौजूद थे |
बैठक के ख़त्म होने के साथ ही मुलायम सिंह ने कहा है कि कोई निष्काषित महासचिव राष्ट्रीय अधिवेशन कैसे बुला सकता है जो कि अखिलेश और रामगोपाल यादव द्वारा 5 जनवरी को बुलाया गया था | यह असंवैधानिक है मुलायम सिंह ने अमर सिंह को यह लिखित ज्ञापन चुनाव आयोग को देने का निर्देश दिया है |
पिता-पुत्र में सुलह की कोशिश की शुरुआत आजम खान ने की थी, इसके लिए वह मुलायम सिंह यादव से मिलने दिल्ली पहुंचे थे, लेकिन मुलायम से फोन पर ही बात हो पाई | अखिलेश यादव ने भी मुलायम से फोन पर बात की | इसके बाद अचानक मुलायम सिंह यादव ने लखनऊ लौटने का फैसला कर लिया |