TIL Desk New Delhi/ कंगना रनौत ने दिल्ली में इजरायल के राजदूत नओर गिलोन से मुलाकात की है. राजदूत ने मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. उन्होंने लिखा, “कंगना से अच्छी मीटिंग हुई. उन्होंने दूतावास का दौरा कर इजरायल को समर्थन दिया.” कंगना ने भी मुलाकात के बारे में सोशल मीडिया पर लिखा, “जब मैं रावण दहन करने दिल्ली पहुंची तो मुझे लगा कि इजरायल दूतावास आकर उन लोगों से मिलना चाहिए, जो आज के आधुनिक रावण हमास जैसे आतंकवादियों को परास्त कर रहे हैं.”
इजराइल के राजदूत से मिली कंगना, एक्ट्रेस ने हमास को बताया ‘रावण’
