भोपाल
प्रदेश में मातृ, शिशु मृत्यु दर नियंत्रण के लिए रविवार को भोपाल में अधुना फॉगसी प्रोजेक्ट के तहत विशेषज्ञों ने दिन भर चर्चा की और रणनीति तैयार की। सभी ने साथ मिल कर काम करने पर जोर दिया। मध्य प्रदेश में मातृ, शिशु मृत्यु दर नियंत्रण के लिए नियंत्रण के लिए कई प्रयोग किए जा रहे हैं। इसे लेकर रविवार को भोपाल में आयोजित अधुना फॉगसी प्रोजेक्ट के तहत विशेषज्ञों ने दिन भर चर्चा की और रणनीति तैयार की। इस दौरान एनएसएम की एमडी सीनियर आईएएस डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि गर्भवती स्त्री, मां और शिशु के स्वास्थ्य बेहद संवेदनशील होता है। इनके बेहतर स्वास्थ्य और मृत्युदर को नियंत्रित करने के लिए हम सभी को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है। इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से महिला रोग विशेषज्ञों के अलावा स्टाफ नर्सों की मौजूदगी भी रही। इस कार्यक्रम में 100 से भी ज्यादा स्वास्थ्य क्षेत्र के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सभी सेक्टर साथ मिल कर करें काम
डॉ. सलोनी सिडाना ने आगे कहा कि पब्लिक हेल्थ सेक्टर, प्राइवेट हेल्थ सेक्टर और सभी डॉक्टरों को मिलकर मातृ और शिशु स्वास्थ्य के लिए कार्य करना चाहिए, ताकि उनकी मृत्यु दर नियंत्रित हो सके। कार्यक्रम के दौरान डॉ. सलोनी सिडाना ने फ़ॉक्सी के अधुना प्रोजेक्ट की तारीफ करते हुए कहा कि यह एक अच्छा कदम है।
हमीदिया अस्पताल की गायनेकोलॉजी विभाग की प्रमुख डॉ.शबाना सुल्ताना ने जानकारी देते हुए बताया कि सेंट्रल फॉक्सी के अधुना प्रॉजेक्ट के तहत यह आयोजन हुआ है। इस वर्कशॉप में मुख्य अतिथि के तौर पर एनएचएम मध्य प्रदेश की एमडी डॉ. सलोनी सिडाना उपस्थित रहीं। इस कार्यक्रम में एनएचएम में मातृत्व स्वास्थ्य की डायरेक्टर डॉ. अरुणा कुमार, जीएमसी भोपाल की डीन डॉ. कविता सिंह भी उपस्थित रहीं। उन्होंने बताया कि पहले सीपीडी सत्र का आयोजन भोपाल ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटी के सहयोग से किया गया, जिसमें डॉ. आभा जैन (प्रेजिडेंट) और डॉ. प्रिया चित्तवार (सेक्रेटरी) एवं शबाना सुल्तान, मुदिता जैन (मास्टर ट्रेनर्स-अधुना), स्टेट कॉर्डिनेटर डॉ. रोजा ओलयाय का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। यह वर्कशॉप होटल एमपीटी लेक व्यू रेसीडेंसी में हुआ।
क्या है फॉक्सी?
देश में गायनेकोलोजिस्ट्स की सर्वोच्च संस्था फेडरेशन ऑफ ऑब्स्टेट्रिक एण्ड गायनेकोलोजिकल सोसाइटीज़ ऑफ इंडिया (FOGSI) है। FOGSI भारत में गायनेकोलोजिस्ट्स का प्रमुख संगठन है। 275 सदस्य सोसाइटियों और 43,011 से अधिक व्यक्तिगत सदस्यों के साथ यह देशभर में फैला सबसे बड़ा संगठन है।
अधुना प्रोजेक्ट्स क्या है?
FOGSI ने मातृ एवं नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए प्रोजेक्ट ‘अधुना’ लॉन्च किया है। यह प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और बिहार में संचालित हो रहा है। ADHUNA के तहत 29 जिलों को शामिल किया गया हैं। भोपाल भी उसमें शामिल है।