State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

उ०प्र० के मंत्री औद्योगिक विकास तथा निर्यात प्रोत्साहन एन.आर.आई. तथा निवेश प्रोत्साहन विभाग, नन्द गोपाल गुप्ता नंदी’’ द्वारा किया गया इंडिया फ़ूड एक्सपो 2023 का भव्य उद्घाटन

उ०प्र० के मंत्री औद्योगिक विकास तथा निर्यात प्रोत्साहन एन.आर.आई. तथा निवेश प्रोत्साहन विभाग, नन्द गोपाल गुप्ता नंदी’’ द्वारा किया गया इंडिया फ़ूड एक्सपो 2023 का भव्य उद्घाटन

इंडिया फ़ूड एक्सपो के उदघाटन समारोह में आईआईए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की उद्योग मंत्री से औद्योगिक भूमि को लीज होल्ड से फ्री होल्ड करने की माँग।

तीन दिवसीय इंडिया फ़ूड एक्सपो का शुभारम्भ आईआईए भवन ग्राउंड, आईआईए भवन, विभूति खंड, गोमती नगर, लखनऊ में।

इंडिया फ़ूड एक्सपो 2023 में देश एवं विदेश की 100 से अधिक प्रतिष्ठित कम्पनियाँ कर रही हैं अपने उत्पादों का प्रदर्शन।

इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन (आई0आई0ए0) द्वारा खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों से सम्बन्धित इण्डिया फूड एक्सपो-2023 का आयोजन 1 से 3 दिसम्बर 2023 तक आई0आई0ए0 भवन के प्रांगण विभूति खण्ड, गोमती नगर लखनऊ में किया जा रहा है|

TIL Desk Lucknow/ एक्सपो का उद्घाटन 01 दिसम्बर 2023 को उद्योग मंत्री उत्तर प्रदेश नन्द गोपाल गुप्ता (नन्दी ) व स्टाम्प व पंजीयन मंत्री रवींद्र जायसवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने आईआईए द्वारा आयोजित इण्डिया फूड एक्सपो की सराहना की तथा प्रदर्शनी में स्थापित 100 से अधिक स्टॉलों का भ्रमण किया एवं प्रदर्शनी के उदघाटन समारोह में उद्योग मंत्री ने कहा कि आज प्रदेश में औद्योगिक वातावरण वर्ष 2017 के पहले की स्थिति से बहुत बेहतर हुआ है। प्रदेश में रिकार्ड निवेश प्राप्त हुआ है और प्रदेश सरकार उद्यमियों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर है। अपने उद्बोधन में उद्योग मंत्री ने आश्वस्त किया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष आईआईए एवं फूड प्रोसेसिंग कमेटी के चेयरमैन की ओर से प्रस्तुत की गईं समस्याओं एवं सुझावों पर प्रभावी कार्यवाही की जायेगी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस वर्ष पहली बार 5 देशों चीन, वियतनाम, यूगांडा, उजवेकिस्तान एवं रुआंडा द्वारा इण्डिया फूड एक्सपो में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों से सम्बन्धित स्टाल लगाये गए हैं, जिसमें से वियतनाम इण्डिया फूड एक्सपो के लिए पहली बार कन्ट्री पार्टनर के रूप में भाग ले रहा है। इसके अतिरिक्त देश भर की लगभग 100 से अधिक नामीगिरामी कम्पनियाँ अपने उत्पादो, मशीनरी तथा टेक्नोलोजी का एक्सपो मंे प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होने उद्योग मंत्री के समक्ष विभिन्न औद्योगिक समस्याऐं एवं सुझाव प्रस्तुत किए गये, जिसमें मुख्य प्रस्ताव औद्योगिक भूमि को लीज होल्ड से फ्री होल्ड करने तथा मंडी शुल्क से सम्बन्धित हो रही समस्याओं को रखा।

राष्ट्रीय महासचिव आलोक अग्रवाल ने बताया कि 03 दिवसीय प्रदर्शनी में 02 दिसम्बर 2023 को आयोजित होने वाले एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में आयात-निर्यात के अवसरों के बारे में जानकारी दी जाएगी, जिसमें वियतनामी दूतावास व्यापार कार्यालय सहित अन्य संस्थाओं के उच्च अधिकारीयों द्वारा तकनीकी सत्र में प्रतिभागियों के मार्गदर्शन हेतु उचित परामर्श भी देंगे एवं एमएसएमई उद्यमियों के लिए फ़ूड प्रोसेसिंग इण्डस्ट्रीज स्थापित करने के लिए नए अवसरों के बारे में प्रकाश डाला जायेगा। पहली बार इण्डिया फूड एक्सपो में भावी उद्यमियों के लिए राष्ट्रीय सेमीनार में फ्रंेचाइज बिजनेस प्रारम्भ करने के लिए महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की जायेगीं।

आईआईए फूड प्रोसेसिंग इण्डस्ट्री कमेटी के चेयरमैन एवं इण्डिया फूड एक्सपो के संयोजक दीपक बजाज ने उद्घाटन समारोह के कार्यक्रम का संचालन करते हुए नन्द गोपाल गुप्ता (नन्दी) को प्रदेश के किसानों द्वारा उत्पाद खादय प्रसंस्करण उद्योगों को बेचने में आ रही व्यवहारिक समस्या से अवगत कराया और कहा कि यद्यपि प्रदेश सरकार ने किसानों से सीधे उनकी उपज खरीदने के लिए मण्डी शुल्क की छूट दी है, परन्तु इसका लाभ प्रदेश के किसानों और खादय प्रसंस्करण उद्योगों को इसलिए नहीं मिल रहा है, क्योंकि यदि किसान अपनी उपज सीधे बेचना चाहता है, तो मण्डी शुल्क की छूट पाने के लिए उससे उसके लैंड रिकार्ड देना अनिवार्य कर दिया है। दीपक बजाज ने उद्योग मंत्री से आग्रह किया कि क्योंकि किसान अपने लैंड रिकार्ड नहीं देना चाहते हैं तथा छोटे किसान नगद भुगतान प्राप्त करना चाहते हैं, इसलिए इन दोनों शर्तों को निरस्त कर दिया जाना चाहिए।

फूड एक्सपो के उदघाटन अवसर पर आईआईए की ओर से धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश गोयल द्वारा दिया गया। इस अवसर पर आईआईए के कोषाध्यक्ष अवधेश अग्रवाल, सहित आईआईए के पूर्व अध्यक्ष, विभिन्न पदाधिकारी एवं 100 से अधिक उद्यमी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *