State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

अलायंस क्लब्स इंटरनेशनल, ने अपना वार्षिक कन्वेंशन, अवार्ड डिस्ट्रीब्यूशन किया और साथ ही रंगारंग होली उत्सव मनाया

अलायंस क्लब्स इंटरनेशनल, ने अपना वार्षिक कन्वेंशन, अवार्ड डिस्ट्रीब्यूशन किया और साथ ही रंगारंग होली उत्सव मनाया

TIL Desk Lucknow/ होटल कासा ऐशबाग़ में अलायंस क्लब्स इंटरनेशनल, ने आज अपना वार्षिक कन्वेंशन, अवार्ड डिस्ट्रीब्यूशन किया और साथ ही रंगारंग होली उत्सव मनाया ।

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रियंका दीक्षित के नेतृत्व में यह कार्यक्रम हुआ । पदाधिकारियों संजय श्रीवास्तव, सुधीर भटनागर और अंशु भटनागर को डिस्ट्रिक्ट 137 के लिए और नये डिस्ट्रिक्ट 102 लिए संजीव भटनागर, अरविंद भटनागर और डॉ. रोहित सक्सेना को मनोनीत किया गया । अवार्ड सेरेमनी अपने आप में एक अद्भुत कार्यक्रम था । सभी उपस्थित सदस्यों को संस्था में उनके योगदान के अनुसार पुरस्कार दिये गये ।

डॉ. एम एस भटनागर , अलाय डी एस भटनागर और अलाय के के वर्मा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिये गये । उपस्थित 100 से भी अधिक सदस्यों को एक्सीलेंस इन सर्विस अवार्ड, एक्सेम्प्लेरी लीडरशिप अवार्ड, कॉर्डियल लीडर अवार्ड आदि टाइटल्स से 100 से भी ज़्यादा अवार्ड दिये गये ।

इसके अतिरिक्त क्लब्स को कंपीटिटिव केटेगरी में ओवर ऑल एक्सीलेंस अवार्ड दिये गये । फर्स्ट प्राइज अलायंस क्लब्स लखनऊ “शिखर “ और “प्रवीण” को संयुक्त रूप से दिया गया । सेकंड प्राइज एसीअल कृपार्थ और एसीएल निष्ठा को संयुक्त रूप से दिया गया । सुगंधा , मैं और राजश्री क्लब्स को संयुक्त तृतीय पुरस्कार मिला । सांत्वना पुरस्कार विपुल, प्रगति और आदर्श क्लब्स को संयुक्त रूप से मिला ।

फूलों की होली के रंगारंग कार्यक्रम में जूनियर और सीनियर केटेगरी में महिला पुरुष सभी सदस्यों को होली क्वीन और किंग ऑफ़ कलर्स की श्रेणी में 14 पुरस्कार दिये गये । किंग ऑफ़ कलर्स जूनियर, सतीश तिवारी रहे । सुधीर भटनागर , डी एस भटनागर, संजीव भटनागर और अरविंद भटनागर सीनियर केटेगरी में पुरस्कृत हुए ।

सीमा भटनागर , मधु भटनागर व डॉक्टर किरन धीर भटनागर और सुषमा श्रीवास्तव सीनियर क्वींस रहीं और मीनू तोमर, रेणु मेंदीरत्ता, ममता भटनागर व कादम्बिनी को कलरफुल ड्रेस के लिए पुरस्कार मिला । होली के रंगों की छटा अपने परिधानों से सजाने के लिए , कई और लोगों को भी सराहा गया ।

उल्लेखनीय बात यह रही कि सभी को गत वर्ष में किए गये उनके कार्यों और उनकी योग्यतानुसार कोई ना कोई पुरस्कार ज़रूर दिया गया । डॉ मीना मेहरोत्रा व अलाय मंजुला खरे को एक्सएम्प्लरी लीडर अवार्ड मिला । सुषमा व पी के राजे को एंथ्युसियास्टिक लीडर अवार्ड व रुचि और डॉ दिनेश माथुर को कॉर्डियल लीडर अवार्ड से नवाज़ा गया ।

रीजनल चेयरपर्सन आचार्य रविनलुमार सरदाना को आउटस्टैंडिंग लीडर अवार्डी घोषित किया गया तथा उनकी टीम से जोन चेयरपर्संस में डॉ. प्रेरणा मित्रा व धर्मेंद्र सिंह को सम्मानित किया गया । कैबिनेट से ही , मितुशी नेगी, अर्चना गौड़, सर्वेश पांडेय, उपासना त्रिपाठी, मंजरी उपाध्याय , डॉ रोहित सक्सेना सम्मानित हुए । दिलीप खन्ना व आदर्श सक्सेना एडवाइज़र के रूप में , सीमा और संजीव भटनागर व अरविंद और सुनीता भटनागर के साथ ही दीप हैं शुक्ला व श्वेता सिंह कैबिनेट मेंबर्स के रूप में सम्मानित हुए ।

स्पेशल मेंशन फॉर एक्समेप्लेरी सर्विसेज़ अवार्ड डॉ रवि कुमार, आई. ए. एस को दिया गया । इनके साथ ही कादम्बिनी गुप्ता, मीनू तोमर, रेणु मेंदीरत्ता, प्रियंका कपूर, संध्या रस्तोगी, डॉ चारू रावत, रचना खरे, ज्योति खरे, सुमित साहू, अज़हर सिद्दीक़ी, पद्मा सिन्हा, सुधा टंडन, रुचि अगरवाल, अंशु भटनागर, पिंकी समद्दर, प्रतिमा अग्रवाल, हितेन्द्र कुमार को यह सम्मान दिया गया । आउटस्टैंडिंग लीडर अवार्ड डॉ ममता व रजत भटनागर, डॉ. किरनधीर व डॉ. सुधीर भटनागर और साथ ही सुनीता व संजय श्रीवास्तव को भी दिया गया । इसके अतिरिक्त 25 से भी अधिक उपस्थित सदस्यों को पार्टिसिपेशन अवार्ड दिया गया ।

Also read: अलायंस क्लब्स के सदस्यों ने अयोध्या में राम मंदिर के किये दर्शन

Alliance Clubs International organized Teej festival

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *