TIL Desk लखनऊ:भाजपा प्रदेश मुख्यालय में भजन लाल शर्मा कर रहे हैं प्रेस वार्ता। मैं आप सभी को बधाई देना चाहता हूं कि आप सभी भगवान श्री राम की धरती पर विराजते हैं। मैं भी बहुत सौभाग्यशाली हूं कि आज प्रभु श्री राम की धरती पर आया हूं – भजनलाल शर्मा
प्रत्येक चरण का चुनाव आज समाप्ति की ओर है। इंडी गठबंधन चाहे वह कांग्रेस हो, चाहे समाजवादी पार्टी हो उनका जो एजेंडा है वह परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण के आधार पर है।
पश्चिम बंगाल में हाईकोर्ट ने ओबीसी के प्रमाण पत्र को रद्द करते हुए एक बड़ा फैसला लिया। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी दलित ओबीसी, SC-एसटी को लेकर जो विचार रखती है वह विचार निकलकर सामने आया है ।
कांग्रेस ने महिलाओं और गरीबो के साथ कैसे अत्याचार किया है वह सामने निकल कर आया है | दलित, ओबीसी का हक छीनकर कांग्रेस मुसलमान को देना चाहती है | जब तक भारतीय जनता पार्टी है तब तक ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।
देश संविधान से चलेगा-भजनलाल शर्मा
हमारा संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण को स्वीकार नहीं करता-भजनलाल शर्मा
ममता बनर्जी का कोर्ट के निर्णय पर बयान अवमानना-भजनलाल शर्मा
बंगाल में रोहिंग्या और बांग्लादेशियो को आरक्षण दिया गया-भजनलाल शर्मा
बंगाल में 179 जातियों में 118 मुस्लिम समुदाय को जातियों को आरक्षण दे दिया-भजनलाल शर्मा
4 जून को बंगाल की जनता 35 सीट देने वाली है-भजनलाल शर्मा
बीजेपी 4 जून को 400 पार कर तीसरी बार पीएम मोदी की सरकार बनेगी-भजनलाल शर्मा
कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब का अपमान किया-भजनलाल शर्मा
कांग्रेस ने 40 साल तक ओबीसी कमीशन को मान्यता नहीं दी-भजनलाल शर्मा
कांग्रेस ने अपने शासित राज्यो में ओबीसी एससी का आरक्षण मुस्लिम को दिया-भजनलाल शर्मा
धर्म के आधार पर कांग्रेस मुस्लिम को आरक्षण दे रही है-भजनलाल शर्मा
बाबा साहब का कांग्रेस ने समय समय पर विरोध किया-भजनलाल शर्मा
यूपी में सपा कांग्रेस का गठबंधन परास्त हो चुका है-भजनलाल शर्मा
जनता ने इनके फरेबी गठबंधन को सफल नहीं होने दिया-भजनलाल शर्मा
जनता मोदी और योगी के काम पर मुहर लगा रही है-भजनलाल शर्मा
परिवारवादी लोग देश का भला नहीं कर सकते-भजनलाल शर्मा
आज राहुल कुर्ते के ऊपर ही सही जनेऊ पहनने लगे हैं-भजनलाल शर्मा
आज हनुमान जी के मंदिर भी जाने लगे हैं यही परिवर्तन हुआ है-भजनलाल शर्मा
धर्म के आधार पर किसी को आरक्षण नहीं मिलेगा-भजनलाल शर्मा
मुंगेरीलाल के सपने देख रहा इंडी गठबंधन-भजनलाल शर्मा
पिछली सरकार के कामों की जांच हो रही है-भजनलाल शर्मा