लखनऊ डेस्क/ भारतीय जनता पार्टी ने अगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से राम मंदिर के मुद्दे को हवा देना शुरु कर दिया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अगर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनती है तो अयोध्या में भव्य मंदिर बनाया जाएगा। उन्होंने साथ ही कहा कि मंदिर चुनावी मुद्दा नहीं, बल्कि आस्था का सवाल है |
केशव प्रसाद मौर्य ने सपा-कांग्रेस के गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है। साथ ही उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति का लाभ देने से रोक के आदेश पर कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव न तो पिछड़ों के साथ हैं और न ही दलितों के साथ। वे सिर्फ विश्वासघात करते हैं।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने सीएम अखिलेश यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि और कहा कि उन्होंने तो अपने चुनाव अभियान की शुरुआत भी उस उम्मीदवार से की है, जिस पर भ्रष्टाचार के सबसे ज्यादा आरोप लगे हैं। मौर्य ने कहा कि अभी दो महीने में तो मंदिर नहीं बन रहा है।