TIL Desk लखनऊ:👉यूपी में उपचुनाव समाजवादी पार्टी किन मुद्दों पर लड़ने वाली है l लोकसभा चुनाव खत्म हुआ है सबको पता है नौजवानों को नौकरियां नहीं दी गई चुनाव टाले गए किसानों से लेकर व्यापारियों तक नौकरी पेशा लोगों का हक मारा गया है आरक्षण नहीं दिया गया ये सब भारतीय जनता पार्टी के ऊपर आरोप लगे थे जो साबित हो गए हैं l
इन्हीं सभी मुद्दों पर उपचुनाव होंगे उपचुनाव में कोई मुद्दा नहीं है मुद्दे तो पहले ही खत्म हो गए हैं सवाल इसका है भारतीय जनता पार्टी प्रशासन और अधिकारियों के दम पर चुनाव जीतना चाहती है भाजपा अधिकारियों के दम पर बेईमानी करके चुनाव जीतना चाहती है उसी को रोकना है।
अयोध्या रेप कांड पर बोले उदयवीर :
ये कोई राजनीतिक घटना नहीं है यह व्यक्तिगत नेचर का अपराध है कार्यवाही भाजपा सरकार को ही करनी है पूरा प्रदेश जानता है प्रदेश में जो भी घटना होती है उसमें किसी न किसी ऐसे आदमी पर फोकस किया जाता है जिसको जाति धर्म के नाम पर समाजवादी पार्टी का घोषित कर दिया जाए समाजवादी पार्टी को बदनाम कर दिया जाए सभी जानते हैं जितने लोग पकड़े गए l
पार्टी जब उम्मीदवार की घोषणा करती है सार्वजनिक रूप से करती है आज की जो बैठक बुलाई गई है मिल्कीपुर विधानसभा के लोग आए हैं आप उनसे जानकारी ले।