State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

मिल्कीपुर उपचुनाव को भाजपा राष्ट्रीय चुनाव मानकर लड़ रही है : अवधेश प्रसाद

मिल्कीपुर उपचुनाव को भाजपा राष्ट्रीय चुनाव मानकर लड़ रही है : अवधेश प्रसाद

TIL Desk लखनऊ:👉मिल्कीपुर उपचुनाव को भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय चुनाव मानकर लड़ रही है भाजपा। जो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की धरती है वहां से बीजेपी हारी है देवतुल्य मतदाताओं ने इस बात का संदेश दे दिया है पूरे देश और दुनिया में देश में अब धर्म के आधार पर राजनीति नहीं चलेगी अब राजनीति चलेगी आपसी भाईचारे,संविधान बचाने, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान बनाया और पीडीए की राजनीति चलेगी l

मिल्कीपुर से किसको टिकट मिलेगा किसका नाम फाइनल हुआ कुछ दिन में सबको पता चल जाएगा। बड़ी समस्या है हमारे देश की समस्या है महंगाई,नौजवान, इस देश की दौलत सोना, चांदी, हीरा जेवरात नहीं होती। दौलत देश के लोग होते हैं नौजवान होते हैं आज अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है हमारे युवाओं के पास बड़ी-बड़ी डिग्री लिए टहल रहे हैं लेकिन सरकारी नौकरी नहीं मिल रही है समाजवादी पार्टी के लिए ये बड़े मुद्दे हैं |

बड़ी संख्या में आज मिल्कीपुर विधानसभा से कार्यकर्ता,नेता आए थे हर जाति धर्म के लोग थे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अखिलेश यादव जी से उन्हें काफी ऊर्जा मिली | इस चुनाव को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अपने हाथों में ले रखा है मुझे अफसोस है ये दिल्ली वाले भारतीय जनता पार्टी के लोग पता नहीं हमारे सीधे साधे बाबा मुख्यमंत्री के खिलाफ क्यों हैं |

मुख्यमंत्री का कद इतना छोटा कर दिया है केवल दो विधानसभा क्षेत्र दिया मिल्कीपुर और कटेहरी ये दिल्ली वाले लोग जानते हैं भारतीय जनता पार्टी मिल्कीपुर में बड़े अंतर से हारेगी हमें लगता है हमारे सीधे-साधे मुख्यमंत्री के खिलाफ दिल्ली वालों के मन में कुछ चल रहा है या भेदभाव है। इन लोगो ने चुनाव बना दिया गया है योगी बनाम अवधेश प्रसाद,अवधेश प्रसाद के साथ जानता है हमेशा जनता ने जिताया है और इस बार भी पूरी तरह से तैयारी है l

बाइट:- अवधेश प्रसाद (सांसद अयोध्या)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *