State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

लखनऊ: गोदरेज कंपनी के गोदाम में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी

लखनऊ: गोदरेज कंपनी के गोदाम में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी

TIL Desk लखनऊ:👉लखनऊ मे आज तड़के सुबह सीतापुर रोड स्तिथि छठा मील के पास इलेक्ट्रॉनिक शोरूम मे भीषण आग लग गयी | देखते ही देखते आग इतनी भीषण हो गयी कि गोदाम के ऊपर से निकलता हुआ धुआं 3 किलोमीटर दूर तक दिखाई देने लगा | गोदाम मे इलेक्ट्रॉनिक का सामान होने के चलते अग्निकांड से एक के बाद एक कई धमाके भी हुए जिससे इलाके मे दहशत फैल गयी | अग्निकांड से करोड़ों रूपये का नुकसान भी हो गया | लेकिन गनीमत थी कि इस हादसे मे किसी ने अपनी जान नहीं गवाई |

टीन के गोदाम से निकलती ऊँची-ऊँची आग की लपटे और धुआं इस बात की गवाही है की आग का मंज़र कितना खौफनाक होगा | दरअसल लखनऊ के सीतापुर रोड स्तिथि छठा मील इलाके मे व्यवसाईं मयंक सेठ के डेसपार्क इलेक्ट्रॉनिक एलएलपी गोदाम/वेयरहाउस मे तड़के सुबह 3 बजे आग लग गयी |आग धीरे-धीरे गोदाम मे रखे फ्रिज, कूलर, एसी, गीज़र व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों मे पहुंच गयी | धीरे-धीरे आग लगने के बाद जब एक के बाद धमाके हुए और धुआं उठता दिखाई दिया | तो इलाकाई लोगो ने इस बात की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी | अफसरों के मुताबिक पहले बीकेटी फायर स्टेशन से दो गाड़िया आयी और जब उससे भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो चौक,आलमबाग,पीजीआई,इंदिरानगर और हज़रतगंज फायर स्टेशनो की मदद लेकर वहा से दमकल की गाड़िया मांगई गयी |

तभी तकरीबन 15 से ज़्यादा दमकल की गाड़ियों ने गोदाम की घेराबंदी करते हुए टीन शेडो को ठंडा करने का लगायतार प्रयास और हाईड्रॉलिक प्लेटफार्म की मदद से गोदाम/वेयरहाउस के ऊपरी हिस्से से पानी डालकर आग पर काबू करने का काम शुरू किया | मौके पर गोदाम के मैनेजर और कर्मचारियों का कहना है कि आग कैसे लगी इस बात का उन्हें अंदाजा नहीं लेकिन सूचना पाकर सभी लोग गोदाम दौड़े चले आये | आग की घटना से उनके कारोबार मे करीब 10 करोड़ से ज़्यादा का नुक्सान हुआ है | जो भी इलेक्ट्रॉनिक महंगे-सस्ते उपकरण थे सभी जलकर ख़ाक हो गए |

दमकल की कई गाड़िया खबर लिखे जाने तक आग को पूरी तरह से बुझा नहीं पायी और अभी भी दमकल की गाड़ियों से आग को बुझाने का काम दमकलकर्मी कड़ी मशक्कत के साथ कर रहे है…. लखनऊ के चीफ फायर ऑफिसर मंगेश कुमार का कहना है कि इस गोदाम/वेयरहाउस मे गोदरेज, पैनासोनिक और अन्य कंपनियों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण रखे हुए थे… उनमे ही आग लगने के बाद पूरा गोदाम/वेयरहाउस आग की चपेट मे आया है… दमकल की 15 से ज़्यादा गाड़िया आग बुझाने के लिए एक बाद एक पानी भर-भर कर आग को बुझाने का काम कर रही है और दमकलकर्मी लगातार इस बात का प्रयास कर रहे है कि आग पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सके… इस पूरी घटना मे कोई जनहानी नहीं हुई है…. लेकिन करोडो का नुकसान गोदाम/वेयरहाउस मे रखे उपकारणों से जलने से हुआ है… जल्द इसके आग लगने के कारणों की जांच की जायेगी…

बाइट – अनिल वैश्य (मैनेजर,गोदाम/वेयर हाउस)

बाइट – मंगेश कुमार (चीफ फायर ऑफिसर, लखनऊ)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *