Madhya Pradesh, State

पाकिस्तान को बाबा रामदेव की खुली चेतावनी, महाकाल करेंगे आतंकी का अंत

उज्जैन
 योग गुरु बाबा रामदेव बुधवार को विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे, जहां वे बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए. इस दौरान बाबा रामदेव महाकाल की भक्ति में लीन दिखे. वे नंदी हाल में 'जय श्री महाकाल' और 'ॐ नमः शिवाय' का जाप करते नजर आए. आरती के बाद उन्होंने महाकाल का पूजन-अर्चन कर बाबा का आशीर्वाद लिया. उन्होंने महाकाल की महिमा का बखान किया और पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान को खुली चेतावनी दे डाली.

भारत की रक्षा करें बाबा महाकाल, देश का उत्थान हो

बाबा महाकाल के दर्शन के बाद मीडिया से बात करते हुए रामदेव ने कहा, "अक्षय तृतीया के अवसर पर पहली बार महाकाल के दर्शन किए. भस्म आरती में शामिल होकर और बाबा महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त करके मैं अभिभूत हूं. योग आत्मा और पारमार्थिक शक्ति का सबसे बड़ा केंद्र है. महाकाल अकाल मृत्यु के भय को हरने वाले हैं. मैंने बाबा महाकाल से यही प्रार्थना की है कि बाबा भारत की रक्षा करें और देश का उत्थान हो." इस अवसर पर मंदिर समिति की ओर से सत्कार अधिकारी अभिषेक शर्मा, सहायक प्रशासक हिमांशु कारपेंटर और गिरीश तिवारी ने बाबा रामदेव का स्वागत और सम्मान किया.

राक्षसी प्रवृत्ति वालों का अंत करेंगे महाकाल

हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर बाबा रामदेव ने चिंता जताई और पाकिस्तान की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा, "धर्म पूछकर लोगों को गोली मारना घोर पाप है. भारत सरकार इसका माकूल जवाब देगी. उन्होंने विश्वास जताया कि भगवान महाकाल राक्षसी प्रवृत्ति वालों का अंत करेंगे और सत्य की विजय होगी." उन्होंने भगवद्गीता के श्लोक 'परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम' का उल्लेख करते हुए कहा कि "यही शासन का आदर्श होना चाहिए और भारत सरकार उसी दिशा में कार्य कर रही है."

'राष्ट्रीय मुद्दों पर सभी को एक स्वर में बोलना चाहिए'

एक दिन पहले कांग्रेस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर वायरल की गई एक तस्वीर और उस पर हुई राजनीतिक बयानबाजी पर भी बाबा रामदेव ने प्रतिक्रिया दी. रामदेव ने कहा, " जब बात राष्ट्रीय एकता, अखंडता और संप्रभुता की हो तो राजनीति से ऊपर उठकर सभी को एकजुट होना चाहिए." उन्होंने कहा, "राजनेता राजनीति के लिए होते हैं, लेकिन राष्ट्रीय मुद्दों पर सभी दलों को एक स्वर में बोलना चाहिए.

सिंहस्थ की तैयारियों को लेकर सीएम मोहन यादव से चर्चा

महाकाल के दर्शन के बाद बाबा रामदेव मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भी मिले. उन्होंने सीएम से सिंहस्थ की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की. बाबा रामदेव ने मोहन यादव की तारीफ करते हुए कहा, " मोहन यादव मध्य प्रदेश को विकास के नए आयाम दे रहे हैं. प्रदेश को विकास के शिखर पर ले जा रहे हैं. उज्जैन एक आध्यात्मिक राजधानी के रूप में विकसित हो रहा है, इसका श्रेय भी डॉ. यादव को जाता है." उन्होंने सिंहस्थ को लेकर कहा, " सिंहस्थ ऐसा हो कि सनातन का एक नया स्वरूप और गौरव देश और पूरी दुनिया को देखने को मिले."

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *