TIL Desk कौशाम्बी (यूपी):यूपी के कौशाम्बी जिले में बुधवार की शाम को सर्राफा व्यापारी से सोने और चांदी के गहने की लूट हुई थी,एसपी के आदेश पर जिले की SOG और पुलिस टीम लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी | गुरुवार की शाम को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने लूट करने वाले आरोपी को घेर लिया | इस पर आरोपी ने फायरिंग करनी शुरू कर दी | पुलिस और आरोपियो के बीच हो रही मुठभेड़ में एक आरोपी को गोली लगी है। आरोपी के पास से पुलिस ने लूटे गए गहने और काली अपाचे बाइक, एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए है। पुलिस ने घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल ने भर्ती किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मोहब्बतपुर पैंसा थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी से दुकान बंद कर घर जाते समय बाइक सवार बदमाशो ने कल शाम को लूट की थी | लूट में दौरान पीड़ित व्यापारी और ग्रामीणों ने एक बदमाश मोनू पासी थाना थरवई जनपद प्रयागराज को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया था। वही दो अन्य फरार हो गए थे।
एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के आदेश पर लूट के आरोपियो को SOG और पुलिस तलाश रही थी | मुखबिर की पुलिस को सूचना मिली कि आलमचंद्र के जंगलों में लूट के आरोपी मौजूद है | इस पर पुलिस टीम पहुंच गई और उनको घेर लिया। अपने को घिरा हुआ देख कर आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी | आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनो तरफ से फायरिंग हुई है | मुठभेड़ में लूट के एक आरोपी को गोली लग गई और वह घायल हो गया है | पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया |घायल आरोपी को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस ने मुठभेड़ में घायल आरोपी सैनी थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर कछुआ निवासी पारसनाथ पटेल के पास से काली अपाचे बाइक, लूट का गहना, एक अवैध तमंचा, कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और जांच में जुटी हुई है।
बाइट:: बृजेश कुमार श्रीवास्तव (एसपी)