TIL Desk Lucknow:लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर शताब्दी समारोह का होगा शुभारंभ | इस शताब्दी समारोह में अहिल्याबाई होलकर के जीवन और उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का होगा प्रयास |
अवध प्रांत के सहसंयोजक प्रशांत भाटिया ने बताया की भूमिहीन किसानों जनजाति समूह और विधवाओं के हितों की रक्षा करने करने वाली थी अहिल्याबाई होलकर |
लखनऊ के सीएमएस स्कूल में 24 नवंबर से होगा कार्यक्रम का उद्घाटन | प्रशांत भाटिया ने कहा अहिल्याबाई ने बद्रीनाथ से रामेश्वरम तक द्वारिका से पूरी तक आक्रमणकरियों द्वारा क्षतिग्रस्त मंदिरों का पुननिर्माण करवाया था |
बाईट: प्रशांत भाटिया