TIL Desk लखनऊ:कुंभ मेले वाली जमीन को वक्फ की जमीन होने का दावा करने वालों को मौलाना यासूब अब्बास ने कड़ा जवाब देते हुए कहा है कि प्रयागराज इलाहाबाद में कुंभ है जो मेला चल रहा है। मेले की तैयारी को लेकर जो बयानबाजियां हो रही है मेरे ख़याल से बिलकुल गलत है। बेशक जमीन वक़्फ़ की है जमीन अगर वक्फ की है, तो वहां वक़्फ़ की जमीन पर लगने वाले कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालु जमीन को अपने घर नहीं ले जाएंगे। शिया धर्मगुरु ने आगे कहा कि कुंभ आने वाले श्रद्धालु पूजा-पाठ करके अपने घर वापस चले जाएंगे।
उन्होंने आगे कहा, ये एक इंसानियत है। इंसानियत के नाते हिंदू और मुसलमान को एक-दूसरे के साथ खड़ा रहना चाहिए। इसे तंग नजरी से नहीं देखना चाहिए। मौलाना ने इस मामले पर बयानबाजी करने वालों से अपील करते हुए कहा कि जो लोग सियासी बयानबाजी इस बात को लेकर कर रहे हैं। ये सियासी बयानबाजी छोड़ दें। सभी को अपने धार्मिक कार्यक्रम मनाने की इजाजत मिलनी चाहिए।