State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

संभल मामले को लेकर सपा मुख्यालय पर सपा सुप्रीमो अखिलेश ने की प्रेस कांफ्रेंस

संभल मामले को लेकर सपा मुख्यालय पर सपा सुप्रीमो अखिलेश ने की प्रेस कांफ्रेंस

TIL Desk लखनऊ:👉संभल मामले को लेकर सपा मुख्यालय पर अखिलेश यादव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस………….संभल की सच्चाई जनता के सामने आनी चाहिए-अखिलेश

संभल मामले में जिस तरह से करवाई हो रही है निर्दोषों पर झूठे मुकदमे किये जा रहे है ये पूरी घटना सरकार ने कराया है-अखिलेश

एक सोची समझी और साजिश के तहत संभल में हिंसा हुई, गोली कहीं से चली है तो प्रशासन ने चलाया है-अखिलेश

उनके ऊपर दबाव बनाया जा रहा है जैसा पार्टी चाहती है वैसा बयान दो, यहां कहा कि सरकार है ये बीजेपी के लोग जो सरकार में बैठे है ये भाईचारा की पार्टी नही है बीजेपी दरार की पार्टी है-अखिलेश

बीजेपी के लिए किसी के जान की कोई कीमत नहीं है बीजेपी ह्रदयहीन पार्टी है-अखिलेश

इस सरकार में न्याय मिलने और न्याय के साथ साथ लोगों की सुनवाई हो इस सरकार में कहीं नहीं दिखता-अखिलेश

संभाल की घटना नहीं थी ये बहुत बड़ी साजिश थी ये खोदने वाले लोग है ये रुकने वाले नहीं है-अखिलेश

प्रयागराज के लिए जब जाएं मैं साधु मुनियों से यही कहूंगा जब आप जाए तो साथ मे किसी को लेकर जाएं-अखिलेश

बगैर नाम लिए अखिलेश यादव ने कहा कि एक व्यक्ति हैं जब कोई इनसे भ्रष्टाचार पर सवाल पूछता है तो ये श्लोक सुनाने लगते है-अखिलेश

50 हजार गायें प्रतिदिन काटी जा रही है तो ये सनातनी मुख्यमंत्री जी क्या कर रहे है या तो बीजेपी विधायक गलत है या गायें सच मे कट रहे है-अखिलेश

बीजेपी के लोग झूट बोलने वाले लोग है इनसे संविधान पर चलने की अगर उम्मीद कर रहे है तो आप भूल कर रहे है-अखिलेश

मुख्यमंत्री जी को एक्सप्रेस-वे क्या होता है जानते नहीं है पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के क्या हालत है आप जानते है-अखिलेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *