Sports, हिंदी न्यूज़

‘माही भाई ने मुझे हमेशा से ही सपोर्ट किया- इसलिए CSK में रहना चाहता था’

'माही भाई ने मुझे हमेशा से ही सपोर्ट किया- इसलिए CSK में रहना चाहता था'

TIL Desk Sports:👉दीपक चाहर ने CSK छोड़ने के बाद अपनी भावनाएं साझा की हैं. उन्होंने बताया कि CSK के साथ उनका गहरा संबंध था,दीपक ने कहा, “माही भाई ने मुझे हमेशा से ही सपोर्ट किया, और इसलिए मैं CSK में रहना चाहता था. लेकिन जब मेरा नाम ऑक्शन के दूसरे दिन आया, तो मुझे समझ में आ गया कि सीएसके के पास कम फंड है, और फिर भी उन्होंने 9 करोड़ रुपये तक बोली लगाई, जबकि उनके पास कुल 13 करोड़ का बजट था.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *