TIL Desk Noida(UP):👉किसान अपनी मांगों को लेकर आज दिल्ली में धरना प्रदर्शन करने वाले हैं. ग्रेटर नोएडा के किसानों और प्राधिकरण के बीच लगभग 3 घंटे तक बैठक चली, लेकिन इस बैठक का कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकल सका. बैठक के बाद अब किसान अपनी मांगों को लेकर आज को दिल्ली कूच करने का निर्णय लिया है.किसानों का लक्ष्य संसद का घेराव करना है इसके लिए वे सोमवार को नोएडा के महामाया फ्लाईओवर के पास दोपहर 12 बजे तक एकत्र होंगे और यहीं से दिल्ली कूच करेंगे
किसानों का दिल्ली कुछ आज, नोएडा से सटे सभी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग
![किसानों का दिल्ली कुछ आज, नोएडा से सटे सभी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2024/12/Farmers-March-to-Delhi_tvindialive.in_.jpg)