TIL Desk लखनऊ:👉युवा पीढ़ी को सौम्य संदेश के साथ मधुर गीत-संगीत पर थिरकाने के उद्देश्य से आज हुडाबा क्लासिक, मिलेनियम प्लाजा, गोल्फ सिटी लखनऊ में प्रसिद्ध पार्श्व गायिका कंचन मीना का गाया म्यूजिक सॉन्ग ‘ अस्सी जान दे ‘ रिलीज हुआ।
इस अवसर पर बी.आर.मीना ए.डी.जी उत्तर प्रदेश पुलिस की पत्नी, पार्श्व गायिका कंचन मीना ने बताया कि म्यूजिक सॉन्ग ‘ अस्सी जान दे ‘ का निर्माण कंचन म्यूजिक के बैनर तले किया गया है। इस सॉन्ग के लेखक हैं कुशाग्र तिवारी और इसको गाया है मैंने और शिवांग माथुर (संगीतकार) ने।
कंचन मीना ने आगे बताया कि म्यूजिक सॉन्ग ‘ अस्सी जान दे ‘ अभिनेता आयुष श्रीवास्तव और अभिनेत्री साक्क्षी राॅय पर फिल्माया गया है, इसकी शूटिंग साउथ गोवा बिच पर की गई है। उम्मीद है कि यह म्यूजिक सॉन्ग युवाओं को जरूर लुभायेगा।