- बांग्लादेश मे हिन्दुओ पर अत्याचार हुआ तो संत उठाएंगे शस्त्र – प्रकाशनंद जी महाराज – महामंडलेश्वर बाल योगी
TIL Desk बदायूं:बांग्लादेश मे हिन्दुओ और अल्पसंख्यको के साथ हो रही हिंसा पर हिन्दुवादी संगठन पूरे प्रदेश मे प्रदर्शन कर रहे हैँ। बदायूं मे भी बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
कार्यक्रम मे आये महामंडलेश्वर प्रकाशनन्द महाराज ने कहा कि अगर बांग्लादेश हिंसा नहीं रुकी तो संत समाज शस्त्र उठाएगा हम माला और भाला की बात करने वाले लोग हैँ। उन्होंने कहा कि हमें अधूरा पढ़ाया गया है कि अहिंसा परमो धर्म जबकि यह नहीं बताया जाता धर्म हिंसा प्रतीव च अर्थात धर्म बचाने के लिए हिंसा करनी पड़ी तो करेंगे।
कुम्भ लग रहा है संत समाज ने तय कर लिया है कि कुम्भ मे बांग्लादेश मे हिन्दुओ पर हो रही हिंसा के विषय मे बात होगी। अगर नहीं सुना गया तो शस्त्र उठाये जाएंगे।
बाइट – प्रकाशनन्द महाराज, (बाल योगी महामंडलेश्वर)